भरतपुर. जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. इसके तहत त्योहारी सीजन की वजह से बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. जिसमें लोग जमकर ट्रैफिक नियमों और कोरोना गाइडलाइन का उलंघन करते हुए नजर आ रहे हैं.
वहीं, इसके खिलाफ प्रशाशन सख्त भी नजर आ रहा है. शहर में मंगलवार को ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. जिसके तहत शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया है. जिसमें ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक यह अभियान काफी समय तक चलेगा. ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ने बताया कि आगामी त्योहारी सीजन और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. जिसमें कोरोना गाइडलाइन और ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया गया है.
पढ़ें: अपराधों के प्रति आवाज बुलंद करने को लेकर महिलाओं को जागरूक कर रही निर्भया स्क्वॉड
जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर के हर चौराहे पर कार्रवाइयां की जा रही हैं. इसके अलावा कोरोना काल को देखते हुए भरतपुर में लगने वाली एतिहासिक जसवंत प्रदर्शनी इस बार नहीं लगाई गई है. जसवंत प्रदर्शनी में आने वाले छोटे व्यापारी इन दिनों शहर के चौराहों पर अपनी दुकानें लगाएं हुए हैं, जिसके कारण बाजारों में खरीदारों की संख्या भी बढ़ गई है.