डीग(भरतपुर). जिले के डीग उपखंड इलाके के गांव घरबारी में खेत पर चौकीदारी करने गए युवक की गोली लगने से मौत हो गई. गोली किसने मारी इसका पता नहीं लग पाया है. फिलहाल मामले की जांच पुलिस की ओर से की जा रही है.
परिजनों का कहना है कि केदार पुत्र डल्लन उम्र 25 वर्ष जाति जादौन ठाकुर जो कि रोजाना खेतों पर रखवाली करने के लिए जाता था उसके पास कोई भी हथियार नहीं रहता था तो एक गांव के व्यक्ति ने सूचना दी की केदार को किसी ने गोली मार दी है. सूचना पर परिजन पहुंचे जहां पर केदार अचेत अवस्था में पड़ा मिला और उसे घर ले आए घर लाकर उसे डीग अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें: कोटा के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को दिल्ली के पास बदमाशों ने लूट के बाद ट्रेन से फेंका, दोनों पैर कटे
घरवालों का कहना है कि हमारी किसी से रंजिश नहीं थी. इस बात का पता नहीं चल पाया कि गोली किसने मारी. परिजनों ने थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज कर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को डीग सीएससी की मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया मेडिकल बोर्ड द्वारा कराई जा रही है. पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.