ETV Bharat / state

बाड़मेर: 4 दिन पहले ही मुंबई से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीज हुए 5 - Corona positive in Barmer

बारमेर में शुक्रवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. युवक 4 मई को मुंबई से अपने गांव आया था. जिसमें कोरोना के कोई भी लक्षण दिखाई नहीं देने पर होम क्वारेंटाइन किया गया था. तबियत बिगड़ने पर युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां जांच में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बाड़मेर में कोरोना पॉजिटिव, Youth corona positive in barmer
युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 8, 2020, 11:26 PM IST

बाड़मेर. देश और दुनिया में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजस्थान के बाड़मेर में आंकड़ा 5 तक पहुंच गया है. शुक्रवार को एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. युवक 4 दिन पहले ही मुंबई से अपने घर लौटा था, कोई लक्षण ना होने के कारण उसे होम क्वारेंनटाईन किया गया था. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल लाया गया. जहां उसके सैंपल लेने पर उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले के सिणधरी तहसील के बामणी गांव निवासी एक व्यक्ति के नमूने की जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने बताया कि युवक 4 मई को मुंबई से अपने गांव लौटा था. उसको यह एएनएम के माध्यम से होम क्वारेंनटाईन किया गया था. उन्होंने बताया कि इस को 6 मई को सांस में तकलीफ होने पर बाड़मेर राजकीय अस्पताल में रेफर किया गया. जहां पर 7 मई को उसका नमूना लिया गया, इसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये पढ़ें: इंजीनियरिंग कॉलेज में संविदा पर लगे कई कार्मिकों की सैलरी काटी, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एतिहाद के तौर पर मेडिकल टीम भेजने के साथ सर्वे करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर विश्राम मीणा जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा समेत प्रशासनिक अधिकारी भी वहां पहुंचे हैं. फिलहाल युवक का बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि अपने घरों से बाहर ना निकले. अति आवश्यक काम होने पर घर से निकले तो मास्क पहनकर निकले.

ये पढ़ें: बारमेर: राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार, ग्रामीणों ने शिकारी को दबोचा

बता दें कि बाड़मेर में पहला केस 8 अप्रैल को आने के बाद 16 दिन के बाद 24 अप्रैल को दूसरा केस मिला था, जबकि 4 मई को तीसरा के साया और 7 मई को चौथा के सामने आया. वहीं 8 मई को एक और के सामने आया है. इस तरह से बाड़मेर में अब कुल आंकड़ा 5 तक पहुंच गया है.

बाड़मेर. देश और दुनिया में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजस्थान के बाड़मेर में आंकड़ा 5 तक पहुंच गया है. शुक्रवार को एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. युवक 4 दिन पहले ही मुंबई से अपने घर लौटा था, कोई लक्षण ना होने के कारण उसे होम क्वारेंनटाईन किया गया था. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल लाया गया. जहां उसके सैंपल लेने पर उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले के सिणधरी तहसील के बामणी गांव निवासी एक व्यक्ति के नमूने की जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने बताया कि युवक 4 मई को मुंबई से अपने गांव लौटा था. उसको यह एएनएम के माध्यम से होम क्वारेंनटाईन किया गया था. उन्होंने बताया कि इस को 6 मई को सांस में तकलीफ होने पर बाड़मेर राजकीय अस्पताल में रेफर किया गया. जहां पर 7 मई को उसका नमूना लिया गया, इसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये पढ़ें: इंजीनियरिंग कॉलेज में संविदा पर लगे कई कार्मिकों की सैलरी काटी, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एतिहाद के तौर पर मेडिकल टीम भेजने के साथ सर्वे करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर विश्राम मीणा जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा समेत प्रशासनिक अधिकारी भी वहां पहुंचे हैं. फिलहाल युवक का बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि अपने घरों से बाहर ना निकले. अति आवश्यक काम होने पर घर से निकले तो मास्क पहनकर निकले.

ये पढ़ें: बारमेर: राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार, ग्रामीणों ने शिकारी को दबोचा

बता दें कि बाड़मेर में पहला केस 8 अप्रैल को आने के बाद 16 दिन के बाद 24 अप्रैल को दूसरा केस मिला था, जबकि 4 मई को तीसरा के साया और 7 मई को चौथा के सामने आया. वहीं 8 मई को एक और के सामने आया है. इस तरह से बाड़मेर में अब कुल आंकड़ा 5 तक पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.