सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना में मालगाड़ी के आगे कटकर युवक ने आत्महत्या कर ली. ये घटना समदड़ी क्षेत्र के रानी देशीपुरा गांव रेलवे फाटक की है. घटना के बाद रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. मृतक करमावास गांव का निवासी बताया जा रहा है.
सिवाना उपखंड के समदड़ी क्षेत्र में रविवार को मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा हैं कि समदड़ी-भीलड़ी से चलकर जोधपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी से रानीदेशीपुरा रेलवे फाटक के पास युवक की रेलवे से कटकर की मौत हो गई. घटना के बाद युवक के पास से मिले दस्तावेज के आधार पर मृतक की शिनाख्त सुरेश कुमार पुत्र तंबाराम चौधरी निवासी गांव करमावास के रूप में हुई.
घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. युवक के मालगाड़ी से कटने के कारण मृतक का सिर धड़ से अलग होकर क्षतविक्षत हो गया. रेलवे ट्रैक के पास मृतक की मोटरसाइकिल खड़ी मिली हैं, पर प्रथम दृश्य घटना आत्महत्या की होना बताई जा रही हैं.
पढ़ें- बाड़मेर में फिर चला पीला पंजा, सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त
वहीं घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. घटना को लेकर परिवार की ओर से रिपोर्ट के बाद ही जानकारी सामने आएगी. घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट हुई है.