बाड़मेर. जिले के सेड़वा थाना क्षेत्र के शोभाला गांव के एक ढाणी में परिवार के (Fire broke out in dhani in Barmer) लोग सो रहे थे, तभी अचानक आग लग गई. घटना में एक गर्भवती महिला की आग में (Woman burnt to death in fire) झुलसने से मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, बताया गया कि ढाणी में रोशनी के लिए लालटेन लगी थी. जिससे देर रात अचानक आग लग गई. घटना के वक्त ढाणी में एक महिला और एक दो साल की बच्ची सी रही थी. आग लगने के बाद दोनों बाहर निकल आए थे, लेकिन महिला किसी वजह से दोबारा ढाणी में गई, जहां वो आग की चपेट में आ गई.
हालांकि, घटना के दौरान परिवार व आसपास के (Woman Died by lantern in Barmer) लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. साथ ही इसकी सूचना पुलिस को भी दी, लेकिन मदद आने से पहले ही महिला बुरी तरह से झुलस गई थी. ऐसे में आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर के दौरान रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. इधर, घटना की सूचना पर उपखंड और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
इसे भी पढे़ं - Jaipur: बस्सी की एक फाइबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र पुरोहित ने बताया कि सोभाला गांव में एक मुस्लिम परिवार की ढाणी में आग लगने की जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि रात में उक्त घटना पेश आई. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. उन्होंने आगे कहा कि उपखंड अधिकारी सेड़वा मौके पर हैं. सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को पूरी मदद दी जाएगी.