बाड़मेर. राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ, जयपुर ब्लॉक शाखा और बाड़मेर ग्रामीण की ओर से सोमवार को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति की प्रधान जेठी देवी को अपना 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया. ग्राम विकास अधिकारी संघ ने कांग्रेस के जन घोषणापत्र के बिंदू संख्या 10.04 और 25.02 को लागू करने हेतु ज्ञापन दिया.
ग्राम विकास अधिकारी संघ की जिला महिला प्रतिनिधि विमला चौधरी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल होने के बावजूद ग्राम विकास अधिकारी के रिक्त पदों को भरने और टाइम स्केल के अनुसार पदोन्नति नहीं की जा रही है. ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा बाड़मेर ग्रामीण के ब्लॉक मंत्री उम्मेदाराम बृजवाल ने संगठन के मांग पत्र के बारे में जानकारी देते हुए वेतन विसंगति दूर करते हुए ग्राम विकास अधिकारी को ग्रेड पे 3600 की जाए.
पढ़ें- बाड़मेरः चौहटन में सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए जाट समाज ने की महापंचायत
जिला प्रतिनिधि ओमप्रकाश जांगिड़ ने संगठन की ओर से बताया गया कि अपने मांग-पत्र को पूर्ण करवाने के लिए सोमवार को प्रदेश के समस्त प्रधान, जिला प्रमुख और विधायकों को ध्यानाकर्षण कर ज्ञापन दिया गया. फरवरी माह के प्रत्येक शनिवार को प्रदेश के समस्त पंचायत समिति मुख्यालय पर सत्याग्रह यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. 27 फरवरी को समस्त जिला मुख्यालयों पर सत्याग्रह यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. फिर भी अगर सरकार ग्राम विकास अधिकारी संघ की मांगे पूर्ण नहीं करती है, तो बजट सत्र के दौरान प्रदेश के समस्त 8000 ग्राम विकास अधिकारियों की ओर से विधानसभा के आगे विशाल सत्याग्रह यज्ञ का आयोजन किया जाएगा.