बाड़मेर. जिले के कोविड केयर सेंटर में लगातार अनियमितताएं सामने आ रही है. इसको लेकर इन कोविड सेंटरों में उपचाररत रोगी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. ताजा वीडियो शहर के उत्तरलाई रोड स्थित कोविड केयर सेंटर से सामने आया है, जो बाड़मेर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस वीडियो में कोविड के मरीज कोविड सेंटर में फैली गंदगी और बदहाल सफाई व्यवस्था से परेशान नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, मरीजों द्वारा भोजन, काढ़ा, चाय की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े करते हुए प्रशासन से व्यवस्थाओं में सुधार की मांग किया जा रहा है.
इस पूरे मामले को लेकर जब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई से बात की गई तो उनका कहना था कि वीडियो सामने आने के बाद कोविड केयर सेंटर का दौरा कर मरीजों को मिलने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद को साफ-सफाई सुनिश्चित करवाने के लिए कहा गया है. लेकिन भोजन की गुणवत्ता में किसी तरह की लापरवाही सामने नहीं आई है.
हालांकि, रोगियों द्वारा ठंडी चाय मिलने की शिकायत आई है. इसके लिए कोविड प्रभारी को व्यवस्थाओं में सुधार के निदेश दिए गए है. बता दें कि इससे पूर्व भी बालोतरा के नाकोड़ा स्थित कोविड केयर सेंटर और बाड़मेर के कोविड केयर सेंटर की बदहाल सफाई व्यवस्था और भोजन की गुणवत्ता को लेकर रोगियों ने बवाल खड़ा किया था.
इसके बाद जिला प्रशासन के निर्देशों पर चिकित्सा विभाग ने कोविड सेंटर की बदहाल व्यवस्थाओं में सुधार भी किया गया था. लेकिन कहीं ना कहीं जिम्मेदारों के बेपरवाह होने के चलते कोविड केयर सेंटरों से लगातार शिकायतें सामने आ रही है और उनके समाधान के लिए प्रशासन दावे करता नजर आ रहा है.