बाड़मेर. जिले में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी ने रविवार को जिला भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों पर चर्चा की. बैठक में संगठन से जुड़े अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम संगठन के गौरव को बढ़ाते हुए जनसेवा और राष्ट्र उत्थान के संकल्प को पूरा करेंगे.
कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि सभी संयोजकों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. सक्रिय पदाधिकारियों को ही दायित्व सौंपे जाएंगे. प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलता और केंद्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचानी होगी. मोदी सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में कराए जा रहे विकास कार्यों की वास्तविकता भी लोगों को बतानी होगी.
वहीं, विरोधी निश्चित ही दुष्प्रचार करेंगे, लेकिन यदि हम अपने सकारात्मक कार्यों का प्रचार करके कांग्रेस सरकार के कुशासन को जनता तक पहुंचाने में सफल रहे तो पंचायत चुनाव में भी सफलता मिलेगी. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि कांग्रेस सरकार के दो वर्ष के दौरान प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था और कुशासन को आमजन तक पहुंचाए. पार्टी सतत प्रवास और संवाद के जरिए गांव और आम आदमी तक पहुंचेगी.
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत गांव, गरीब, किसान की आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगी. आगामी दिनों में ब्लॉक स्तर तक कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों में पंचायत चुनाव की रणनीति को धरातल पर उतारा जाएगा. इससे निश्चित रूप से जिला प्रमुख और ज्यादातर प्रधान भाजपा के ही बनेंगे.
जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने कहा कि प्रत्येक बूथ की मजबूती के लिए काम कराया जा रहा है. समीक्षा बैठकों के माध्यम से बूथों की स्थिति की जानकारी भी जुटाई जा रही है. आमजन और भाजपा कार्यकर्ता आगामी चुनावों में कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
पढ़ें- बाड़मेरः युवाओं ने शिक्षा निदेशालय के आदेश को निरस्त कराने की उठाई मांग, सौंपा ज्ञापन
प्रशिक्षण कार्यक्रम के जिला संयोजक और पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक मंडल पर होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है. पंचायती राज चुनावों को देखते हुए उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदेश निर्देशानुसार अगले आदेशों तक स्थगित कर दिए गए हैं.
बैठक में ये रहे मौजूद
इस दौरान बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, बालाराम मूंढ़, स्वरूप सिंह खारा, गंगाविशन अग्रवाल, पृथ्वी चंडक, रमेश शर्मा, सम्पत बोथरा, रणवीर सिंह भादू, जयश्री खत्री, अनिता चौहान, राधा रामावत, ललित बोथरा उपस्थित रहे.