ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री ने लगा दी सरकारी डॉक्टर की क्लास, ओपीडी के समय मरीजों को घर पर कर रहा था चेक - kailash chaudhary news

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बुधवार को बाड़मेर के दौरे पर थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्री को फीडबैक दिया कि सरकारी डॉक्टर अस्पताल में मरीजों को नहीं देखते हैं. घर पर ही हॉस्पिटल बना रखा है. उसके बाद मंत्री कैलाश चौधरी ने जबरदस्त तरीके से स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी उमेद राम चौधरी की सबके सामने क्लास लगा दी. मंत्री ने कहा कि नहीं संभले तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा.

barmer news,  rajasthan news
केंद्रीय मंत्री ने लगा दी सरकारी डॉक्टर की क्लास
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 4:24 AM IST

सिणधरी (बाड़मेर). केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. बुधवार को कैलाश चौधरी लोगों को कोरोना से जागरूक करने के लिये सिणधरी पहुंचे. वहां मुख्य सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फीडबैक दिया कि सरकारी डॉक्टर अस्पताल में मरीजों को नहीं देखते हैं. घर पर ही हॉस्पिटल बना रखा है. उसके बाद मंत्री कैलाश चौधरी ने जबरदस्त तरीके से स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी उमेद राम चौधरी की सबके सामने क्लास लगा दी.

पढे़ं: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी

दरअसल कैलाश चौधरी कोविड के हालातों की जानकारी लेने के लिए अस्पताल में मरीजों से बातचीत करने पहुंचे थे. मेडिकल स्टाफ के साथ हालातों की जानकारी ली और उसके बाद रवाना हो गए थे. बाद में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तो कार्यकर्ताओं ने फीडबैक दिया कि यहां पर सरकारी डॉक्टर मरीजों को लूट रहे हैं. अस्पताल में चेक नहीं करते हैं और इसी बात पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को गुस्सा आ गया. चौधरी बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ डॉक्टर के क्वार्टर का निरीक्षण करने पहुंच गए.

केंद्रीय मंत्री ने लगा दी सरकारी डॉक्टर की क्लास

जब मंत्री डॉक्टर के घर पर पहुंचे तो वहां कई बेड लगे हुए थे. जिन्हें देख कर मंत्री भड़क गये. उन्होंने सरकारी डॉक्टर की क्लास लगाते हुए कहा कि सरकार आपको किस बात की तनख्वाह देती है. लेकिन आप तो यहां पर गांव की जनता को लूट रहे हैं. इनका इलाज सरकारी अस्पताल में निशुल्क होना चाहिए. लेकिन आपने तो भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी है. अगर आप नहीं संभले तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा. लोगों ने बताया कि डॉक्टर ओपीडी के समय अपने घरों में मरीजों देखते हैं और मोटी रकम वसूलते हैं.

सिणधरी (बाड़मेर). केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. बुधवार को कैलाश चौधरी लोगों को कोरोना से जागरूक करने के लिये सिणधरी पहुंचे. वहां मुख्य सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फीडबैक दिया कि सरकारी डॉक्टर अस्पताल में मरीजों को नहीं देखते हैं. घर पर ही हॉस्पिटल बना रखा है. उसके बाद मंत्री कैलाश चौधरी ने जबरदस्त तरीके से स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी उमेद राम चौधरी की सबके सामने क्लास लगा दी.

पढे़ं: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी

दरअसल कैलाश चौधरी कोविड के हालातों की जानकारी लेने के लिए अस्पताल में मरीजों से बातचीत करने पहुंचे थे. मेडिकल स्टाफ के साथ हालातों की जानकारी ली और उसके बाद रवाना हो गए थे. बाद में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तो कार्यकर्ताओं ने फीडबैक दिया कि यहां पर सरकारी डॉक्टर मरीजों को लूट रहे हैं. अस्पताल में चेक नहीं करते हैं और इसी बात पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को गुस्सा आ गया. चौधरी बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ डॉक्टर के क्वार्टर का निरीक्षण करने पहुंच गए.

केंद्रीय मंत्री ने लगा दी सरकारी डॉक्टर की क्लास

जब मंत्री डॉक्टर के घर पर पहुंचे तो वहां कई बेड लगे हुए थे. जिन्हें देख कर मंत्री भड़क गये. उन्होंने सरकारी डॉक्टर की क्लास लगाते हुए कहा कि सरकार आपको किस बात की तनख्वाह देती है. लेकिन आप तो यहां पर गांव की जनता को लूट रहे हैं. इनका इलाज सरकारी अस्पताल में निशुल्क होना चाहिए. लेकिन आपने तो भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी है. अगर आप नहीं संभले तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा. लोगों ने बताया कि डॉक्टर ओपीडी के समय अपने घरों में मरीजों देखते हैं और मोटी रकम वसूलते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.