समदड़ी (बाड़मेर). राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा सांसदों ने अपने संसदीय क्षेत्र में 150 किलोमीटर पदयात्रा शुरू की. इस संकल्प यात्रा को लेकर बाड़मेर सांसद एवं केंद्रीय कृषि एवं कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सोमवार को सिवाना विधानसभा के समदड़ी क्षेत्र में पैदल यात्रा की.
केंदीय मंत्री चौधरी ने संकल्प पदयात्रा के तहत रेल्वे स्टेशन, पीपाजी मन्दिर से बजरंग वाटिका, रामदेव मन्दिर, श्रीयादे मन्दिर, मुख्य बाजार से ललेची माता मन्दिर पहुंचे. जहां उन्होंने देवी-देवताओं के दर्शन कर धोक लगाई. वहीं पदयात्रा समदड़ी से होते हुए फूलन गांव के जंभेश्वर महादेव मंदिर पहुंची. जहां ग्रामीणों ने मंत्री चौधरी का भव्य स्वागत किया.
ये पढें: विजयदशमी: राजस्थान में यहां रावण दहन पर खुशी नहीं शोक मनाया जाता है
मंत्री कैलाश चौधरी ने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर 11 लाख की घोषणा की. वहीं केंद्रीय मंत्री ने कार्यकताओं और आमजन को बताया कि गांधीजी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में पूरे देश में भाजपा सांसद पद यात्रा निकालकर उनका संदेश आम जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. साथ ही स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान का भी आगाज किया गया है. आसपास के क्षेत्रों में पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं के साथ साफ-सफाई कर आमजन से प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की अपील की. वहीं उन्होंने कहा कि गांधीजी ने देश के लिए पूरा जीवन समर्पित करते हुए स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य रखा था. अब यह देशवासियों का दायित्व है कि भारत को प्लास्टिक से मुक्त बनाएं.
इस मौके पर ग्रामीणों ने सांसद को जन समस्याओं से अवगत करवाया. वहीं पदयात्रा में सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी, भाजपा जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान, प्रधान पिंकी चौधरी, समदड़ी स्टेशन सरपंच रविंद्रसिंह जाट, महामंत्री रामसिंह करनोत, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, नगर अध्यक्ष दिलीप भाटी सहीत भाजपा नेता मौजूद रहे.