बालोतरा (बाड़मेर). देशभर में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. बालोतरा उपखण्ड के लोग बड़े ही प्रेम और सद्भाव से होली मनाया. वहीं कई लोग मीठे पकवानों का आनंद उठा रहे हैं, तो कहीं पर पानी की बौछारें सर्दी जाने और गर्मी के आने का संकेत दे रही हैं.
इसी कड़ी में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने समदड़ी रोड स्तिथ अपने निवास पर लोगों के साथ खूब दिल खोलकर होली मनाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार सामाजिक एकता, सांप्रदायिक सौहार्द, भाईचारे को और मजबूत करने का अवसर है.
पढ़ेंः बाड़मेर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ होलिका दहन
इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में कैलाश चौधरी ने देशवासियों को रंगोत्सव की बधाई दी और साथ ही कहा कि रंगों का उत्सव समाज में सौहार्द लाने वाला होता है. यह उत्सव सभी के जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लाता है.