ETV Bharat / state

बाड़मेरः पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह जसोल को दी श्रद्धांजलि - rajasthan news

पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री जसवंत सिंह का निधन 27 सितंबर को हुआ था. जिसके बाद रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने जसवंत सिंह जसोल को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया.

rajasthan news, barmer news
बाड़मेर में पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह जसोल को दी गई श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 10:06 PM IST

बाड़मेर. जिले में रविवार को जिला मुख्यालय पर पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री जसवंत सिंह के निधन के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने जसवंत सिंह जसोल को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया.

बाड़मेर में पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह जसोल को दी गई श्रद्धांजलि

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह जसोल को गृह जिले बाड़मेर में सर्व समाज ने श्रद्धांजलि अर्पित की. बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोगों ने शिरकत की. कार्यक्रम में जसवंत सिंह जसोल के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके जीवन के अनेक पहलुओं की सभा में पधारे गणमान्य अतिथियों ने जानकारी दी.

शोकसभा के दौरान भाजपा के नेता राजेंद्र सिंह बिहार ने उनकी जीवनी और उनके किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला. इसी के साथ लोक गायक फकीरा खान विशाला श्लोकों लोगों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की.

पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिला ने तीन बेटियों को दिया जन्म

गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल का निधन 27 सितंबर को हो गया था. पिछले 6 वर्षों से वो कोमा में चल रहे थे. वहीं, जसवंत सिंह ने 82 साल की उम्र में दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. जसवंत सिंह के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के वरिष्ठ नेताओं समेत उन से जुड़े लोगों ने दुख जताते हुए देश के लिए बड़ी क्षति बताई.

उनके निधन के बाद से ही देश भर में लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को उनके गृह जिले बाड़मेर में भी सर्व समाज की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें बाड़मेर के सर्व समाज के लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया.

बाड़मेर. जिले में रविवार को जिला मुख्यालय पर पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री जसवंत सिंह के निधन के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने जसवंत सिंह जसोल को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया.

बाड़मेर में पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह जसोल को दी गई श्रद्धांजलि

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह जसोल को गृह जिले बाड़मेर में सर्व समाज ने श्रद्धांजलि अर्पित की. बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोगों ने शिरकत की. कार्यक्रम में जसवंत सिंह जसोल के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके जीवन के अनेक पहलुओं की सभा में पधारे गणमान्य अतिथियों ने जानकारी दी.

शोकसभा के दौरान भाजपा के नेता राजेंद्र सिंह बिहार ने उनकी जीवनी और उनके किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला. इसी के साथ लोक गायक फकीरा खान विशाला श्लोकों लोगों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की.

पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिला ने तीन बेटियों को दिया जन्म

गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल का निधन 27 सितंबर को हो गया था. पिछले 6 वर्षों से वो कोमा में चल रहे थे. वहीं, जसवंत सिंह ने 82 साल की उम्र में दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. जसवंत सिंह के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के वरिष्ठ नेताओं समेत उन से जुड़े लोगों ने दुख जताते हुए देश के लिए बड़ी क्षति बताई.

उनके निधन के बाद से ही देश भर में लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को उनके गृह जिले बाड़मेर में भी सर्व समाज की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें बाड़मेर के सर्व समाज के लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.