बाड़मेर. लोक कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित तीन दिवसीय थार महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को भव्य शोभायात्रा के साथ हुई. शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट और बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश लिए शामिल हुईं. शोभायात्रा को विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर लोक बंधु ने गांधी चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शोभायात्रा ढोल नगाड़ों के साथ नाचते-गाते विभिन्न मुख्य मार्गों से होते हुए आदर्श स्टेडियम पर पहुंची.
बीएसएफ का कैमल टैटू शो रहा आकर्षण का केन्द्र : आदर्श स्टेडियम में बीएसएफ की ओर से कैमल टैटू शो का आयोजन किया गया, जो आकर्षण का केन्द्र रहा. इस दौरान सजे-धजे रोबीले बीएसएफ के जवान ऊंटों पर सवार होकर हैरतअंगेज करतब करते नजर आए. वहीं बीएसएफ के बैंड ने देशभक्ति एवं संस्कृति से ओतप्रोत गीतों पर प्रस्तुतियां दी. डिप्टी कमांडेंट मनोहर सिंह खींची की अगुवाई में कैमल टैटू शो का प्रदर्शन किया गया.
कवि सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास करेंगे शिरकत : आज रात को आदर्श स्टेडियम में विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. इसमें डॉ. कुमार विश्वास सहित कई कवि शिरकत करेंगे. विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि बाड़मेर में हर साल थार महोत्सव मनाया जाता है. इस आयोजन में आमजन शामिल होकर यहां की कला और संस्कृति को जान सकेंगे.
उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय थार महोत्सव को लेकर लोगों में जबरदस्त जोश और उत्साह है. विधायक ने आमजन से इस महोत्सव में शामिल होने का आह्वान किया. साथ ही इस आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विधायक ने शुभकामनाएं दी. जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि इस आयोजन में पर्यटकों के साथ ही बड़ी संख्या में लोग शामिल होने पहुंचे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि यहां की लोक कला और संस्कृति को बढ़ावा मिले. इससे ज्यादा से ज्यादा पर्यटन यहां आएं और जिले को विश्व स्तर पर पहचान मिले.