ETV Bharat / state

बाड़मेरः पुलिस ने दुकानदारों और ग्राहकों से की अपील, कहा- मास्क जरूर लगाएं, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई

बाड़मेर में इन दिनों पुलिस मास्क नहीं पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. वहीं रविवार को पुलिस ने दुकानदारों और ग्राहकों से अपील की है कि सभी लोग मास्क जरूर लगाएं, बिना मास्क वालों के खिलाफ अब पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

मास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई, Action not wearing a mask
बिना मास्क वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 6:35 PM IST

बाड़मेर. कोरोनावायरस के संक्रमण की चेन को रोकने के लिए राजस्थान में करीबन पिछले 1 महीने से लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसके चलते बाड़मेर में लॉकडाउन का प्रभावी असर देखने को मिल रहा है. बाड़मेर में अधिकतर लोग अपने घरों में है और लॉकडाउन की पालना कर रहे हैं.

बिना मास्क वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

वहीं बेवजह निकलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्रवाई कर वाहन सीज करने के साथ भारी जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है. जिससे लोग कम से कम घरों से बाहर निकले. वहीं अब पुलिस ने दुकानदारों और ग्राहकों से अपील की है कि मास्क जरूर लगाएं, बिना मास्क वालों के खिलाफ अब पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

पढ़ेंः जयपुर पुलिस की बडी़ लापरवाही, 82 मजदूरों को दो ट्रकों में मवेशियों भरकर सीकर की सीमा पर छोड़ा

इसके साथ ही पुलिस अब दुकानदारों से भी समझाइश कर रही है कि मास्क पहनकर रखें और बिना मास्क पहने वाले ग्राहक को माल नहीं देंने की हिदायत दे रही है. रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीव सिंह भाटी ने शहर के सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेताओं को हिदायत दी कि बिना मास्क पहनकर आने वाले लोगों को सब्जी ना दें और खुद भी मास्क लगाकर सब्जी बेचे. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है.

एसपी खीवसिंह भाटी ने बताया कि लोगों को इतना समझाने के बावजूद भी मेडिकल लिस्ट और सब्जी विक्रेता और आवश्यक वस्तुओं के विक्रेता खुद मास्क नहीं लगा रहे हैं. इतने दिन हमने उनसे समझाइश कर रहे थे, लेकिन अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ मुकदमा दर्ज कर उन्हें बंद किया जाएगा.

पढ़ेंः कटारिया ने सीएम को लिखा पत्र, लॉकडाउन में मिलने वाली छूट पर जताई चिंता

उन्होंने कहा कि मैं आपके माध्यम से अपील करना चाहूंगा कि हम थोड़े दिन इसी तरह सावधानी रखें तो हम हमारे जिले को कोरोना से बचाने में कामयाब रहेंगे. उन्होंने कहा कि मैं अपील करना चाहूंगा कि मास्क जरूर पहने, सोशल डिस्टेंसिंग जरूर रखें और दुकानदार अपनी दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. दुकान पर भीड़ नहीं करें.

बाड़मेर. कोरोनावायरस के संक्रमण की चेन को रोकने के लिए राजस्थान में करीबन पिछले 1 महीने से लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसके चलते बाड़मेर में लॉकडाउन का प्रभावी असर देखने को मिल रहा है. बाड़मेर में अधिकतर लोग अपने घरों में है और लॉकडाउन की पालना कर रहे हैं.

बिना मास्क वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

वहीं बेवजह निकलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्रवाई कर वाहन सीज करने के साथ भारी जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है. जिससे लोग कम से कम घरों से बाहर निकले. वहीं अब पुलिस ने दुकानदारों और ग्राहकों से अपील की है कि मास्क जरूर लगाएं, बिना मास्क वालों के खिलाफ अब पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

पढ़ेंः जयपुर पुलिस की बडी़ लापरवाही, 82 मजदूरों को दो ट्रकों में मवेशियों भरकर सीकर की सीमा पर छोड़ा

इसके साथ ही पुलिस अब दुकानदारों से भी समझाइश कर रही है कि मास्क पहनकर रखें और बिना मास्क पहने वाले ग्राहक को माल नहीं देंने की हिदायत दे रही है. रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीव सिंह भाटी ने शहर के सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेताओं को हिदायत दी कि बिना मास्क पहनकर आने वाले लोगों को सब्जी ना दें और खुद भी मास्क लगाकर सब्जी बेचे. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है.

एसपी खीवसिंह भाटी ने बताया कि लोगों को इतना समझाने के बावजूद भी मेडिकल लिस्ट और सब्जी विक्रेता और आवश्यक वस्तुओं के विक्रेता खुद मास्क नहीं लगा रहे हैं. इतने दिन हमने उनसे समझाइश कर रहे थे, लेकिन अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ मुकदमा दर्ज कर उन्हें बंद किया जाएगा.

पढ़ेंः कटारिया ने सीएम को लिखा पत्र, लॉकडाउन में मिलने वाली छूट पर जताई चिंता

उन्होंने कहा कि मैं आपके माध्यम से अपील करना चाहूंगा कि हम थोड़े दिन इसी तरह सावधानी रखें तो हम हमारे जिले को कोरोना से बचाने में कामयाब रहेंगे. उन्होंने कहा कि मैं अपील करना चाहूंगा कि मास्क जरूर पहने, सोशल डिस्टेंसिंग जरूर रखें और दुकानदार अपनी दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. दुकान पर भीड़ नहीं करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.