ETV Bharat / state

चाइनीज मांझे से कटा बाइक सवार युवक का गला और हाथ, परिजनों ने जताया आक्रोश - BIKER INJURED BY CHINESE THREAD

चूरू में चाइनीज मांझे से बाइक सवार युवक का गला और हाथ चोटिल हो गए. चाइनीज मांझे की खुली बिक्री से परिजनों में आक्रोश है.

biker injured by Chinese thread
चाइनीज मांझे से घायल हुआ युवक (ETV Bharat Churu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2025, 7:29 PM IST

चूरू: शहर में सोमवार को बाइक पर दुकान से घर आ रहे 18 वर्षीय युवक का गला और हाथ चाइनीज मांझे से कट गया. लहूलुहान हालत में युवक खुद ही डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचा. वहां आकर अपने परिजनों को हादसे की सूचना दी. अस्पताल में युवक के गले पर 8 और हाथ में 4 टांके आए हैं. फिलहाल युवक की स्थिति ठीक है. इस घटना से परिजनों में आक्रोश है. उनका आरोप है कि पुलिस-प्रशासन चाइनीज मांझे की खुलेआम बिक्री रोकने में नाकाम रहा है.

मांझे से युवक के कटने पर परिजनों ने जताया आक्रोश (ETV Bharat Churu)

अस्पताल में वार्ड 38 निवासी तैयब अली ने बताया कि उसका 18 वर्षीय पोता जोयान सैय्यद सोमवार शाम को अपनी बाइक पर दुकान से घर लौट रहा था. तभी सुराणा आईस फैक्ट्री के पास चलती बाइक पर चाइनीज मांझे से उसका गला कट गया. गला बचाने के लिए युवक ने धागे को हाथ से अलग किया और उसके हाथ की अगुंलियां भी कट गई. गले से खून बहने लगा. युवक ने तुरन्त खुद को संभाल कर निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमजरेंसी वार्ड पहुंचा. जहां डाॅक्टर व नर्सिंग स्टाफ को आपबीती बताई.

पढ़ें: खेतड़ी: घर से गौशाला जा रहे युवक की गर्दन में उलझा चाइनीज मांझा, लगाने पड़े 14 टांके

तैयब अली ने बताया कि जोयान सैय्यद 12वीं कक्षा में पढ़ता है. इसी दौरान चाइनीज मांझे से हाथ की अंगुली कटने का एक दूसरा मामला सामने आया. जिसमें वार्ड 40 के 8 वर्षीय मोहम्मद आहिल कुरैशी को उसके पिता अस्पताल लेकर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आहिल छत पर खड़ा था. तभी एक पतंग कटकर आई. जिसको पकड़ने के प्रयास में उसके हाथ की अगुंलियां कट गई. इसके हाथ में भी दो टांके आए हैं.

पढ़ें: हाइटेंशन लाइन से चाइनीज मांझे में उतरा करंट, पतंग लूट रहे युवक की मौत - YOUTH ELECTROCUTED IN SIKAR

बाजार में खुले आम बिक रहा चाइनीज मांझा: चाइनीज मांझे से घायल बच्चों के परिजनों ने बताया कि शहर में चाइनीज मांझा कहां-कहां बिकता है, इसकी जानकारी जिला और पुलिस प्रशासन को है. प्रशासन केवल एक दर्जन चाइनीज मांझे की चरखियां पकड़कर अपना टारगेट पूरा कर लेता है. इसके अलावा चूरू में बड़ी कार्रवाई कहीं नहीं की जा रही है.

चूरू: शहर में सोमवार को बाइक पर दुकान से घर आ रहे 18 वर्षीय युवक का गला और हाथ चाइनीज मांझे से कट गया. लहूलुहान हालत में युवक खुद ही डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचा. वहां आकर अपने परिजनों को हादसे की सूचना दी. अस्पताल में युवक के गले पर 8 और हाथ में 4 टांके आए हैं. फिलहाल युवक की स्थिति ठीक है. इस घटना से परिजनों में आक्रोश है. उनका आरोप है कि पुलिस-प्रशासन चाइनीज मांझे की खुलेआम बिक्री रोकने में नाकाम रहा है.

मांझे से युवक के कटने पर परिजनों ने जताया आक्रोश (ETV Bharat Churu)

अस्पताल में वार्ड 38 निवासी तैयब अली ने बताया कि उसका 18 वर्षीय पोता जोयान सैय्यद सोमवार शाम को अपनी बाइक पर दुकान से घर लौट रहा था. तभी सुराणा आईस फैक्ट्री के पास चलती बाइक पर चाइनीज मांझे से उसका गला कट गया. गला बचाने के लिए युवक ने धागे को हाथ से अलग किया और उसके हाथ की अगुंलियां भी कट गई. गले से खून बहने लगा. युवक ने तुरन्त खुद को संभाल कर निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमजरेंसी वार्ड पहुंचा. जहां डाॅक्टर व नर्सिंग स्टाफ को आपबीती बताई.

पढ़ें: खेतड़ी: घर से गौशाला जा रहे युवक की गर्दन में उलझा चाइनीज मांझा, लगाने पड़े 14 टांके

तैयब अली ने बताया कि जोयान सैय्यद 12वीं कक्षा में पढ़ता है. इसी दौरान चाइनीज मांझे से हाथ की अंगुली कटने का एक दूसरा मामला सामने आया. जिसमें वार्ड 40 के 8 वर्षीय मोहम्मद आहिल कुरैशी को उसके पिता अस्पताल लेकर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आहिल छत पर खड़ा था. तभी एक पतंग कटकर आई. जिसको पकड़ने के प्रयास में उसके हाथ की अगुंलियां कट गई. इसके हाथ में भी दो टांके आए हैं.

पढ़ें: हाइटेंशन लाइन से चाइनीज मांझे में उतरा करंट, पतंग लूट रहे युवक की मौत - YOUTH ELECTROCUTED IN SIKAR

बाजार में खुले आम बिक रहा चाइनीज मांझा: चाइनीज मांझे से घायल बच्चों के परिजनों ने बताया कि शहर में चाइनीज मांझा कहां-कहां बिकता है, इसकी जानकारी जिला और पुलिस प्रशासन को है. प्रशासन केवल एक दर्जन चाइनीज मांझे की चरखियां पकड़कर अपना टारगेट पूरा कर लेता है. इसके अलावा चूरू में बड़ी कार्रवाई कहीं नहीं की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.