ETV Bharat / state

बेटे-बहू ने माता-पिता को मारपीट कर घर से निकाला, पीड़ित दंपती ने SP से लगाई न्याय की गुहार

बाड़मेर जिले में बेटे-बहू की प्रताड़ना से परेशान होकर बुजुर्ग मां-बाप ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. एसपी आनंद शर्मा ने तुरंत ही कोतवाली पुलिस को बुजुर्ग दंपति के साथ भेजा और आगे की कार्रवाई की.

beaten elderly mother father, barmer latest hindi news
पीड़ित दंपती..
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 5:07 PM IST

बाड़मेर. मां-बाप अपने बच्चों का बड़े प्यार से लालन-पालन करते हैं. अपने बच्चों को हर खुशी देते हैं, वही बच्चा बड़ा होकर जब उनका शत्रु बन जाता है, तो उनके मां-बाप का दिल तार-तार हो जाता है. ऐसा ही एक मामला बाड़मेर जिले से सामने आया है, जहां बेटे-बहू की प्रताड़ना से बुजुर्ग मां-बाप इतना परेशान हो गए कि उन्हें एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगानी पड़ी. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी आनंद शर्मा ने तुरंत ही कोतवाली पुलिस को बुजुर्ग दंपति के साथ भेजा और उन्हें घर में पहुंचा कर आगे की कार्रवाई की.

बेटे-बहू की प्रताड़ना से परेशान होकर बुजुर्ग मां-बाप ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है...

पढ़ें: भीलवाड़ा: बेटे की मौत की निष्पक्ष जांच के लिए दर-दर भटक रहे मां-बाप

दरअसल, बाड़मेर के कोतवाली थाना अंतर्गत शास्त्री नगर इलाके के रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के समक्ष पेश हुए. उन्होंने अपने बेटे-बहू की रोज-रोज मारपीट की आपबीती बताते हुए न्याय की गुहार लगाई. पीड़ित महिला ने बताया कि मेरा बड़ा बेटा है, जो पिछले कई समय से हमारे साथ मारपीट कर रहा है. जबकि, हमने हमारे बेटे को उसका हक दे दिया है. बावजूद, इसके वह परेशान करता है. हमें घर में नहीं रहने देता. उन्होंने कहा कि पुलिस भी हमारी सुनवाई नहीं कर रही है. इसलिए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

पढ़ें: शर्मनाक! शिक्षक ने मां-बाप को बेरहमी से पीटा, VIDEO VIRAL

बुजुर्ग बंशीलाल ने बताया कि उनके साथ बेटे-बहू ने मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. उन्होंने बताया कि उनको घर में नहीं रहने दिया जा रहा है. इस उम्र में भी परेशान करते हैं. एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग दंपति ने पेश होकर शिकायत दी है कि उनके बेटे बहु उन्हें परेशान करते हैं. इसको लेकर कोतवाली थाना पुलिस की टीम को उनके साथ घर भेजा है. बेटे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बाड़मेर. मां-बाप अपने बच्चों का बड़े प्यार से लालन-पालन करते हैं. अपने बच्चों को हर खुशी देते हैं, वही बच्चा बड़ा होकर जब उनका शत्रु बन जाता है, तो उनके मां-बाप का दिल तार-तार हो जाता है. ऐसा ही एक मामला बाड़मेर जिले से सामने आया है, जहां बेटे-बहू की प्रताड़ना से बुजुर्ग मां-बाप इतना परेशान हो गए कि उन्हें एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगानी पड़ी. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी आनंद शर्मा ने तुरंत ही कोतवाली पुलिस को बुजुर्ग दंपति के साथ भेजा और उन्हें घर में पहुंचा कर आगे की कार्रवाई की.

बेटे-बहू की प्रताड़ना से परेशान होकर बुजुर्ग मां-बाप ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है...

पढ़ें: भीलवाड़ा: बेटे की मौत की निष्पक्ष जांच के लिए दर-दर भटक रहे मां-बाप

दरअसल, बाड़मेर के कोतवाली थाना अंतर्गत शास्त्री नगर इलाके के रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के समक्ष पेश हुए. उन्होंने अपने बेटे-बहू की रोज-रोज मारपीट की आपबीती बताते हुए न्याय की गुहार लगाई. पीड़ित महिला ने बताया कि मेरा बड़ा बेटा है, जो पिछले कई समय से हमारे साथ मारपीट कर रहा है. जबकि, हमने हमारे बेटे को उसका हक दे दिया है. बावजूद, इसके वह परेशान करता है. हमें घर में नहीं रहने देता. उन्होंने कहा कि पुलिस भी हमारी सुनवाई नहीं कर रही है. इसलिए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

पढ़ें: शर्मनाक! शिक्षक ने मां-बाप को बेरहमी से पीटा, VIDEO VIRAL

बुजुर्ग बंशीलाल ने बताया कि उनके साथ बेटे-बहू ने मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. उन्होंने बताया कि उनको घर में नहीं रहने दिया जा रहा है. इस उम्र में भी परेशान करते हैं. एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग दंपति ने पेश होकर शिकायत दी है कि उनके बेटे बहु उन्हें परेशान करते हैं. इसको लेकर कोतवाली थाना पुलिस की टीम को उनके साथ घर भेजा है. बेटे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.