सिवाना (बाड़मेर). सिवाना क्षेत्र के ईटवाया में बुधवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान ईटवाया निवासी हड़मताराम के रूप में हुई है. मृतक के घरवालों ने इसे हत्या की आशंका जताते हुए सिवाना थानाधिकारी को घटना की जानकारी दी. वहीं, थानाधिकारी दाऊदखान और पादरू चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू की.
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम ईटवाया निवासी हड़मताराम पुत्र मेघाराम मेघवाल का गांव के पास जरड़ाजी के मन्दिर के पास शाम को शव मिलने की सूचना मिली थी. इस पर मृतक के परिवार वाले मौके पर पहुंच कर शव को लेकर घर पर पहुंच गए. वहीं, घरवालों ने शव को गहनता से देखा तो शव काफी झुलसा हुआ होने पर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर सिवाना के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुरः सड़क किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
वहीं, घटना को लेकर गुरुवार को सवेरे से ही अस्पताल की मोर्चरी में सैकड़ों की संख्या में मृतक के परिजनों के साथ समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर बात रखी. मामले की गंभीरता को देखते हुए बालोतरा डीवाईएसपी सुभाष चंद्र खोजा ने मौके पर पहुंच कर परिजनों से वार्तालाप की. घटना की निष्पक्ष जांच को लेकर आश्वासन दिया, साथ ही परिजनों से शव का पोस्टमार्टम करवाने की समझाइश की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुई पुलिस अतिरिक्त बल को मौके पर तैनात किया गया है. परिजनों ने आरोप लगाते हुए अज्ञात हत्यारों की तुंरत गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.