बायतु (बाड़मेर). बायतू विधानसभा क्षेत्र की 16 किमी सड़क का चौड़ाईकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य राजस्व मंत्री और बायतू विधायक हरीश चौधरी के प्रयासों से स्वीकृत हुआ है. राज्य राजमार्ग संख्या 65 के तहत शिव पाटौदी वाया फलसूण्ड-शेरगढ़ सड़क मार्ग के किमी 134/0 से किमी 150/0 तक 16 किमी सड़क के चौड़ाईकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य, केन्द्रीय सड़क और बुनियादी ढांचा कोष से राजस्व मंत्री की अनुशंषा से राजस्थान सरकार के प्रस्ताव पर 11.17 करोड़ की स्वीकृत जारी हो गई है.
इस स्वीकृति से यह सड़क अब 3.75 मीटर के स्थान पर 7 मीटर चौड़ी की जाएगी. यह सड़क पाटौदी, चिलानाड़ी, सांगरानाड़ी, गंगापुरा, बड़नावा जागीर इन ग्राम पंचायतों से निकलेगी और जवाहरपुरा, नवोड़ाबेरा, केशरपुरा, खनोड़ा, मेकाणियों की ढांणी के निवासियों और कुम्पलिया-परेऊ रोड के आवागमन को इस सड़क से सहलूयित होगी.
उल्लेखनीय है कि इस सड़क कार्य के लिए पूर्व में 4.20 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया था, लेकिन राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के प्रयासों से मार्ग की स्थिति और आवश्यकता को देखते हुए इस बजट को संशोधित करवाकर 11.17 करोड़ का भिजवाया गया था.