बाड़मेर. जिले के सिणधरी-जालोर सड़क मार्ग पर एक ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें मौके पर दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं करीब 18 लोग घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद भीड़ ने घायलों को सिणधरी अस्पताल पहुंचाया.
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. राहगीरों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सका. जानकारी के मुताबिक ये लोग एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर बैठक के लिए गांव से खारा फाटा आ रहे थे लेकिन सड़क मार्ग पर पानी भरने के चलते ट्रैक्टर और टोली बेकाबू गई.
बेकाबू ट्रॉली पलट गई, जिससे महिलाएं और अंदर बैठे लोग उसके नीचे दब गए. मौके पर ही दो महिलाओं की मौत हो गई. आनन-फानन में घायलों को सिणधरी के सरकारी अस्पताल व निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
पढ़ें: जयपुर का ये पाकिस्तानी हिन्दू परिवार नहीं भूल पायेगा सुषमा स्वराज को...जानिए वजह
हादसे के बाद सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल सिणधरी अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी. साथ ही घायलों को बेहतर इलाज हो इसके लिए चिकित्सकों को निर्देश जारी किए गए.