सिणधरी (बाड़मेर). जिले में बुधवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, जिला कलेक्टर लोक बंधु और जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने सामुदायिाक स्वास्थ्य केन्द्र सिणधरी का निरीक्षण कर कोविड प्रबंधों की जानकारी ली. चौधरी ने चिकित्सा एवं प्रशासनिक अधिकारियों को क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे में चिन्हित किए गए आईएलआई लक्षणों वाले व्यक्तियों को प्रभावी और त्वरित मेडिकल वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया. साथ ही कोविड प्रबंधन के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौर में किसी भी मरीज को इलाज से वंचित नहीं रखा जाए. उन्होंने सीएचसी में उपलब्ध निःशुल्क दवाईयों का निरीक्षण किया और आवश्यक दवाईयों का स्टॉक प्रयाप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए.
इसके अलावा उन्होनें कहा कि चिकित्सा विभाग के अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और मेडिकल कार्मिकों को स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए. साथ ही सीएचसी में उपलब्ध संसाधानों का अवलोकन करते हुए इनका विवेकपूर्ण और न्यायसंगत प्रबंधन करने के निर्देश दिए. इस दौरान निष्क्रमणिय पशुपालक राजकीय उच्च माध्यमिक आवासीय विद्यालय जेतेश्वर धाम सिणधरी में 50 बेड का कोविड सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया.
इस संबंध में राजस्व मंत्री चौधरी ने सम्पूर्ण व्यवस्थाएं त्वरित पूर्ण करने के निर्देश दिए. इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने आईएलआई लक्षण वाले व्यक्तियों को मेडिकल किट वितरण करने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए. उन्होंने इस संबंध में पंचायत स्तरीय कोर कमेटी से हर रोज सूचना प्राप्त करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को होम क्वारंटाइन और मेडिकल किट वितरण के कार्य का रैंडम वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए. ताकि किट वितरण का कार्य प्रभावी तरीके से किया जा सके.