बाड़मेर/बालोतरा. बकरा ईद का त्यौहार कुर्बानी का त्यौहार है. इसे ईद-उल-अज़हा या ईद-उल-जुहा नाम से भी जाना जाता हैं. इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से यह त्योहार हर साल जिलहिज्ज के महीने में आता है. बकरीद का त्योहार पैगंबर हजरत इब्राहिम द्वारा दी गई कुर्बानी के बाद शुरू हुआ. सपने में मिले अल्लाह के आदेश पर इब्राहिम को अपनी सबसे प्रिय चीज कुर्बान करनी थी.
इस पर उन्होंने अपने सभी प्रिय जानवर कुर्बान कर दिए. लेकिन जब यही सपना उन्हें दोबारा आया तो उन्होंने अपने बेटे को कुर्बान करने का प्रण ले लिया. जब उन्होंने आंखों पर पट्टी बांधकर अपने बेटे की कुर्बानी दी और बाद में आखें खोली तो पाया कि उनका बेटा तो जीवित है और खेल रहा है. उसकी जगह वहां एक बकरे की कुर्बानी हो स्वत: हो गई थी. बस तभी से बकरे की कुर्बानी की प्रथा चली आ रही है.
इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि यह त्योहार उल्लास के साथ मनाये. वैश्विक भाईचारे, प्रेम करुणा का संदेश मजबूत हो. नगर परिषद सभापति रतन खत्री ने मुस्लिमों को ईद की बधाई देते हुए कहा कि यह त्यौहार शांति एवं एकता लाता है तथा सद्भाव समृद्धि को बढ़ाता है. विधायक मदन प्रजापत ने मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी ईद त्यौहार को सर्वधर्म समभाव की मिसाल बताया.
पढ़े- जयपुर में लग रहा पर्यटकों का जमावड़ा....उठा रहे मौसम का लुफ्त
गले मिलकर दी मुबारकबाद
मुख्य नमाज के बाद मोमिन भाईयों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, सभापति रतनलाल खत्री, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष भगवतसिंह जसोल, पार्षद चंपालाल सुंदेशा, श्रवण सुंदेशा मुबारकबाद देने पहुंचे.
पढ़े- तेज बारिश से रेलवे यातायात प्रभावित, प्रशासन ने रद्द की ये रेलगाड़ियां
मेहमानों का किया खेरमखदम
ईद मिलन कार्यक्रम में मुस्लिम समाज बालोतरा के समाज अध्यक्ष हाजी फैयाज मोहम्मद, उपाध्यक्ष सफी मोहम्मद मोयल, सचिव महबूब भाई, साबीर भाई जन्नत, हाजी असलम गनी, साबीर नियारिया, सिकंदर भाई, हाजी अबु भाई, हाजी फकीर मोहम्मद, हाजी सुलेमान, गनी सुमरो, बरकत भाई, अयूब भाई कुरैशी, फकीर मोहम्मद मोयला सहित मुस्लिम समुदाय के मौजीज लोगों ने मेहमानों की खेरखाई की.