बाड़मेर. जिले में कोरोना की दूसरी लहर में स्थिति खराब होती जा रही है. जिला अस्पताल में बेड पूरी तरह से फूल हो गए हैं. ऐसे में बाड़मेर कोविड के हालातों को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार सुबह जिला स्वास्थ्य भवन में चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने कोविड-19 को लेकर समीक्षा करते हुए चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना के मुश्किल हालातों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
कोरोना की दूसरी लहर भयावह होती जा रही है. जिसकी वजह से अस्पतालों में पूरी व्यवस्थाएं चरमरा नहीं लगी है, ऐसे में बाड़मेर जिला अस्पताल में बेड पूरी तरह से फूल हो चुके हैं और मरीजों को बैठ नहीं मिल रहे हैं और लगातार हालात खराब होते जा रहे हैं. ऐसे में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार सुबह जिला स्वास्थ्य भवन में चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक लेकर समीक्षा थी और जिले में कोरोना के इस मुश्किल हालातों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने घर-घर सर्वे कर आईएलआई और संदिग्ध रोगियों की सैंपल इन करने मेडिकल किट वितरण करने और होम क्वॉरेंटाइन की पूर्ण पालना कराने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें. मुख्यमंत्री के बयान पर कटारिया का कटाक्ष, 'बंगाल चुनाव में कांग्रेस के ALL OUT पर भी बोलें गहलोत'
राजस्व मंत्री की अपील-अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में स्थिति चिंताजनक है. लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, ऐसे में कल ही जिला अस्पताल में बेड पूरी तरह से फुल हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि चिकित्सा अधिकारियों के साथ यह रूटीन बैठक है. चिकित्सा अधिकारियों के साथ कोविड-19 लातों को लेकर समीक्षा की है और उन्हें निर्देश दिए है कि इस मुश्किल समय में आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. राजस्व मंत्री ने कहा कि मैं लगातार लोगों से अपील कर रहा हूं कि अपने घरों में रहे अनावश्यक बाहर ना निकले, सरकार के पास सीमित संसाधन है. उन्होंने कहा कि एक मुश्किल दौर में आमजन सरकार की मदद घर में बैठकर कर सकते हैं और जरूरी काम हो तो बाहर निकले तो मास्क जरूर पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
यह भी पढ़ें. मां की कोरोना से मौत के बाद बेटियों को बिलखता देख पसीजा विधायक अमीन कागजी का दिल, खुद करवाया अंतिम संस्कार
कर्नाटक की घटना दुर्भाग्यपूर्ण-हरीश चौधरी
उन्होंने कहा कि कल बाड़मेर में यह स्थिति हो गई कि हमारे पास बेड नहीं है, ये बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है. कर्नाटक में अंदर बिना ऑक्सीजन के 24 जनों की मृत्यु होना पूरे देश के सामने हमारी चिंता है. यह चीज कहीं पर भी दोहराई नहीं जाए, इसको लेकर हमें अभी से तैयारी करनी होगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हर विधानसभा में कोविड केयर सेंटर खोलना बहुत मुश्किल काम है क्योंकि एक ऑक्सीजन बेड के पीछे करीब 10 लोगों का स्टाफ की जरूरत होती है. ऐसे में बेड बढ़ाकर इस समस्या का समाधान नहीं कर सकते. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की गंभीरता को समझें और अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकले. अति आवश्यक काम होने पर घर से निकलने पर मास्क जरूर पहने.