बाड़मेर. बाड़मेर में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल ( Rajasthan Police Constable Exam 2020 ) लिखित परीक्षा में 16500 अभ्यर्थी शामिल होंगे. तीन दिन होने वाली इस परीक्षा को लेकर पुलिस ने माकूल व्यवस्था की है. पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा सेंटरों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए. शहर में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां अगले तीन दिन में 16 हजार 500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों की पूरी जांच करने के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है. परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
अधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. प्रत्येक सेंटर पर सीईओ स्तर के अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बता दें कि प्रदेशभर में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दो पारी में 6 से 8 नवंबर तक आयोजित होगी. बाड़मेर जिले में तीन दिन में 16 हजार 500 परीक्षार्थी भाग लेंगे. 6 सेंटर पर प्रत्येक पारी में करीब 2800 से 3000 परीक्षार्थी बैठेंगे. बाड़मेर के 6 सेंटरों पर रोज 5500 परीक्षार्थी भाग लेंगे. एसपी आनंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें गठित की गई है, जो परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रही है.