सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना क्षेत्र के समदड़ी कस्बे के बालोतरा रोड स्थित एक प्लॉट पर मालिकाना हक को लेकर गुरुवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गए. झगड़े के दौरान भीड़ में से किसी ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मारपीट में एक व्यक्ति को दूसरे पक्ष के करीब 12 से ज्यादा लोगों ने लाठियों से पीट-पीटकर घायल कर दिया. झगड़े में दोनों पक्षों के 3 लोग घायल हो गए. वहीं, घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दी गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित चंद्राराम की पत्नी दरिया देवी निवासी पचपदरा ने पेश रिपोर्ट में बताया कि मैं, मेरे पति चन्द्राराम, ननद, भाणेज पवनकुमार और सास सीतादेवी के साथ गुरुवार दोपहर को मेरे भाणेज पवन के बालोतरा रोड स्थित प्लॉट की देखरेख करने गए थे. इस दौरान हिन्दुराम पुत्र डूंगरराम, रमेश पुत्र हिन्दुराम चौधरी के साथ अन्य लोग हाथों में सरिया और लाठियां लेकर आए और प्लॉट पर कब्जा करने लगे.
पढ़ें- पुलिस की बर्बरता: वीडियो वायरल होने के बाद थानाधिकारी समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
पेश रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि मना करने पर आरोपी ने पति चन्द्रा राम और सास सीतादेवी को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में चंद्राराम को गंभीर चोटें आई है, जिससे वह घायल हो गया. घायल चंद्राराम को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल समदड़ी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए बालोतरा रेफर कर दिया.
वहीं, मारपीट की घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने और मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी नरपत सिंह ने समदड़ी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पुलिस ने मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया है.
घटना को लेकर एडिशनल एसपी नरपत सिंह ने बताया कि प्लॉट को लेकर 2 पक्षों में विवाद था, जिसको लेकर झगड़ा हुआ. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है जिसमें मारपीट की जा रही है, इसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया कि मारपीट की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.