बाड़मेर. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रही हिंसा को लेकर देश में भाजपा के कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस तरह राजस्थान के बाड़मेर में भाजपा नगर मंडल की से जिला महामंत्री सम्पतराज बोथरा और नगर अध्यक्ष सुरेश मोदी के नेतृत्व में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए प्रजातांत्रिक तरीके से करारा जवाब देने हेतु विरोध प्रदर्शन किया गया.
नगर महामंत्री आनंद पुरोहित ने बताया कि विरोध प्रदर्शन में सभी कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी और काला मास्क बांधकर विरोध जताया. अपने उद्बोधन में जिला महामंत्री बोथरा ने कहा कि बंगाल में जिस तरह से सत्ता प्राप्त करते ही बदले की भावना से भाजपा कार्यकर्ताओं और महिलाओं पर अमानवीय अत्याचार करना आज तक के इतिहास में पहली बार हुआ है जो सहनकरने कि पराकाष्ठा है और लोकतंत्र पर कुठाराघात है.
पढ़ें: बाड़मेरः UTB पर निकाली गई भर्ती, वॉक इन इंटरव्यू में 39 पदों पर सिर्फ 31 चिकित्सक पहुंचे
नगर अध्यक्ष सुरेश मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में जीत और हार एक सिक्के के दो पहलू हैं. लेकिन पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जीत के पश्चात् रक्त रंजिश राजनीति व हिंसा का जो दौर चलाया है. वह लोकतंत्र पर काला धब्बा है.
इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री सम्पतराज बोथरा, नगर अध्यक्ष सुरेशमोदी, प्रतिपक्ष नेता पृथ्वीराज चंडक, नगर उपाध्यक्ष कैलाश आचार्य, नगर महामंत्री आनंद पुरोहित आदि कार्यकर्ता मास्क लगाकर और पूर्णतः सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ उपस्थित हुए.