बालोतरा (बाड़मेर). एमबीआर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभी छात्रों ने बुधवार को कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला लगाते हुए अपनी मांग को पूरा करने के लिए विरोध-प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि एक तरफ जहां सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है. वहीं दूसरी ओर कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई खासा इंतजाम न होने से छात्रों को कई परेशानियों से जुझना पड़ रहा है.
महाविद्यालय में प्रतिवर्ष राजनीतिक विज्ञान के इच्छुक छात्र आते है. लेकिन एमबीआर में एकमात्र विषय राजनीतिक विज्ञान ही है जिसमें भी सीटें सीमित हैं. इस कारण प्रतिवर्ष सैकड़ों विद्यार्थियों को प्रवेश से वंचित रहना पड़ता है तो सभी छात्रो का मांग है कि स्वीकृत स्नातकोत्तर राजनीतिक विज्ञान विषय में सेक्शन की संख्या बढ़ाई जाए और साथ ही इतिहास, समाजशास्त्र, हिंदी साहित्य, लोक प्रशासन, भूगोल, दर्शनशास्त्र विषयों को शुरू करवाने की स्वीकृति भी जल्दी देने की बात कही. महाविद्यालय के गेट पर ताला जड़ने व विरोध की जानकारी पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
छात्रों से समझाइश करने पहुंचे पुलिस अधिकारी खेताराम के पैर पकड़ते हुए छात्रों ने कहा कि हमारी मांग जायज है. हमने कई बार प्रसाशन के बीच रखी लेकिन हमारी ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. छात्रों से समझाइश करने के बाद उन्होंने ताला खोलवाते हुए महाविद्यालय प्राचार्य से मुलाकात करवा आस्वस्त किया. कार्यवाहक प्राचार्य शकुंतला शर्मा ने छात्रों की मांगों को लेकर उनसे बात करते हुए यह आश्वासन दिया कि आप लोगो के मांगों को जल्द ही पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. एमबीआर राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय की ओर से विश्वविद्यालय के स्नातक व स्नातकोत्तर हेतु पत्र रजिस्ट्रार महोदय को प्रेषित किया गया है. साथ ही हमने बीए, बीकॉम, एमए राजनीति विज्ञान, लेखांकन हेतु राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्नाकोत्तर के प्रवेश हेतु विद्यार्थियों की संख्या का निर्धारण विश्वविद्यालय के नियमानुसार करना है. जब भी सीटों की संख्या बढ़ेगी विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा सकता है.