बाड़मेर. गुरुवार को पूरे राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा रसोई योजना का उद्घाटन किया. इसी कड़ी में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन और जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने भी इंदिरा रसोई का उद्घाटन किया. बता दें कि राजस्थान में शायद यह पहली इंदिरा रसोई होगी. जहां पर गरीब बेसहारा लोगों को निःशुल्क खाना मिलेगा.
इंदिरा गांधी योजना कार्यक्रम के अंतर्गत बाड़मेर शहर में तीन जगह पर रसोई योजना शुरू की गई है. जब विधायक और जिला कलेक्टर पहुंचे, तो दोनों ने रसोई संचालित करने वाले एजेंसी को साफ तौर पर कहा कि कोई भी यहां से भूखा नहीं जाना चाहिए. अगर किसी के पास पैसे नहीं है, तो उसे निःशुल्क खाना खिलाएं और उसकी लिस्ट बनाकर हमें दें, हम भामाशाह के सहयोग से लोगों को निःशुल्क खाना खिलाएंगे.
कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि हमारी सरकार की हमेशा से यह सपना रहा है कि कोई भी भूखा ना सोए और उसके लिए आज हमने इस योजना का आगाज किया है. इस योजना की मॉनिटरिंग के लिए कमेटी बनाई गई है.
सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को इंदिरा रसोई का करेंगे शुभारंभ
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इच्छा है कि खाना खिलाने वाले को पूरे मान सम्मान के साथ खाना खिलाया जाए. लिहाजा उसके बैठने की व्यवस्था भी की गई है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को इस परियोजना का आगाज जयपुर जिला मुख्यालय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया है. वहीं दूसरी तरफ बाड़मेर जिले में भी पांच जगहों पर योजना एक साथ शुरू कर दी गई.