ETV Bharat / state

Police Action in Barmer: घर में घुसकर युवती का अपहरण करने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े - accused broke into the house in Barmer

जिले में एक घर में घुसकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट और युवती का अपहरण करने वाले आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपियों ने पीड़िता को छत से नीचे फेंका फिर उसे गाड़ी में डाल कर ले (accused broke into the house in Barmer) गए. सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों का 25-30 किमी पीछा किया और दो बदमाशों को पकड़ लिया.

police arrested the accused kidnapped the girl in barmer
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी
author img

By

Published : May 11, 2022, 2:59 PM IST

बाड़मेर. जिले में एक घर में घुसकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट और बंदूक के बल पर युवती का अपहरण करने वाले गैंग के दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने आरोपियों का 25-30 किलोमीटर तक पीछा किया तब जाकर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से युवती को (people attacked at house in Barmer) छुड़वा लिया है.

पीड़िता ने पति पर लगाया अपहरण का आरोप: पीड़ित युवती ने पूछताछ के दौरान बताया कि परिवार के सभी सदस्य मंगलवार रात को घर की छत पर सो रहे थे, इस बीच बदमाश उनके घर आए और सभी सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे छत से नीचे फेंका, फिर घसीटते हुए उसे गाड़ी में डाल दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि बदमाशों ने उसके साथ दुष्कर्म करने (accused tried to rape a girl in Barmer) का भी प्रयास किया. उसने बताया कि उसकी बचपन में एक व्यक्ति के साथ शादी हुई थी, लेकिन वह उस अदमी के साथ नहीं रहना चाहती है. इसके चलते उन लोगों ने पीड़िता के पति के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें Rape Case in Banswara: 11वीं की छात्रा का अपहरण के बाद दुष्कर्म के मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार

पीड़िता की बड़ी बहन ने बताया कि 10-12 लोगों ने घर घुसकर उसकी छोटी बहन को छत से नीचे फेंक दिया. आरोपियों ने दिव्यांग माता-पिता के साथ बेरहमी से मारपीट की. पीड़िता की बहन ने बताया कि आवाज सुनकर गांव के लोग भी आए लेकिन बदमाशों ने उन्हें हवाई फायरिंग कर दी. ग्रामीणों की ओर से मामले की जानकारी पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उपाधीक्षक आनंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि उन्हें मंगलवार की रात को इस मामले के बारे में सूचना मिली जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे.

उन्होंने बताया कि करीब 25 से 30 किलोमीटर तक आरोपियों का पीछा किया तब जाकर उन्हें पकड़ने में सफलता मिल सकी. पुलिस ने कारवाई के दौरान आरोपियों को हिरासत में लिया और अपहृत युवती को छुड़वाया. अभी दो लोगों को इस मामले में हिरासत में लिया गया है. कारवाई में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण, मारपीट और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

बाड़मेर. जिले में एक घर में घुसकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट और बंदूक के बल पर युवती का अपहरण करने वाले गैंग के दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने आरोपियों का 25-30 किलोमीटर तक पीछा किया तब जाकर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से युवती को (people attacked at house in Barmer) छुड़वा लिया है.

पीड़िता ने पति पर लगाया अपहरण का आरोप: पीड़ित युवती ने पूछताछ के दौरान बताया कि परिवार के सभी सदस्य मंगलवार रात को घर की छत पर सो रहे थे, इस बीच बदमाश उनके घर आए और सभी सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे छत से नीचे फेंका, फिर घसीटते हुए उसे गाड़ी में डाल दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि बदमाशों ने उसके साथ दुष्कर्म करने (accused tried to rape a girl in Barmer) का भी प्रयास किया. उसने बताया कि उसकी बचपन में एक व्यक्ति के साथ शादी हुई थी, लेकिन वह उस अदमी के साथ नहीं रहना चाहती है. इसके चलते उन लोगों ने पीड़िता के पति के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें Rape Case in Banswara: 11वीं की छात्रा का अपहरण के बाद दुष्कर्म के मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार

पीड़िता की बड़ी बहन ने बताया कि 10-12 लोगों ने घर घुसकर उसकी छोटी बहन को छत से नीचे फेंक दिया. आरोपियों ने दिव्यांग माता-पिता के साथ बेरहमी से मारपीट की. पीड़िता की बहन ने बताया कि आवाज सुनकर गांव के लोग भी आए लेकिन बदमाशों ने उन्हें हवाई फायरिंग कर दी. ग्रामीणों की ओर से मामले की जानकारी पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उपाधीक्षक आनंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि उन्हें मंगलवार की रात को इस मामले के बारे में सूचना मिली जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे.

उन्होंने बताया कि करीब 25 से 30 किलोमीटर तक आरोपियों का पीछा किया तब जाकर उन्हें पकड़ने में सफलता मिल सकी. पुलिस ने कारवाई के दौरान आरोपियों को हिरासत में लिया और अपहृत युवती को छुड़वाया. अभी दो लोगों को इस मामले में हिरासत में लिया गया है. कारवाई में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण, मारपीट और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.