बाड़मेर. पंचायती राज संस्थानों के आम चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य पद के आम चुनाव संपन्न करवाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिले में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव 4 चरणों में संपन्न कराए जाएंगे. 4 चरणों के निर्वाचन की लोक सूचना बुधवार से जारी हो गई है. इसी के साथ नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया के पहले दिन बाड़मेर उपखंड क्षेत्र के बाड़मेर ग्रामीण पंचायतों में एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ.
बाड़मेर उपखंड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव चार चरण में संपन्न कराए जाएंगे. चारो चरणों की निर्वाचन लोक सूचना आज से जारी हो गई है. इसी के तहत आज नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि आज पहले दिन बाड़मेर उपखंड से एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ.
पढ़ें- निगम के बाद अब पंचायत चुनाव जीतने पर टिकी कांग्रेस की निगाहें, डोटासरा ने कही ये बड़ी बात
उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 9 नवंबर दोपहर 3 बजे तक रहेगी. नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 10 नवंबर सुबह 11 बजे से होगी, जबकि 11 नवंबर दोपहर 3 बजे से नाम वापस लिए जा सकेंगे. नाम वापसी का समय समाप्त होने के पश्चात 11 नवंबर को ही चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए नाम निर्देशन प्रस्तुत करते समय उम्मीदवार के साथ एक प्रस्तावक ही आ सकता है और एक साथ ज्यादा उम्मीदवारों के आने की स्थिति में भीड़ भाड़ ना हो, इसलिए वेटिंग हॉल भी बनाया गया है.