बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण का आगाज सोमवार से हो गया. इस चरण के तहत 60 वर्ष से अधिक और 45 से 60 वर्ष तक की उम्र के ऐसे नागरिक जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उन लोगों को टीके लगाए जाएंगे. बाड़मेर जिले में 3 लाख 2 हजार लोगों को चिन्हित किया है. जिन्हें इस चरण के तहत टीके लगाए जाएंगे.
बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि टीकाकरण से 60 साल से अधिक और 45 से 60 साल तक की उम्र के ऐसे नागरिक जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. उन्हें इस चरण में टीके लगाए जाएंगे और जिले में 3 लाख 2 हजार लोगों को चिन्हित किया है. जिन्हें इस चरण के तहत टीके लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है लेकिन बावजूद इसके आमजन को लगने में अभी भी समय लगेगा. लिहाजा, कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें.
यह भी पढ़ें. PM नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी वैक्सीन लगाकर विपक्ष के मुंह पर मारा तमाचा: भाजपा सांसद रवि किशन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मंसूरिया ने बताया कि 45 साल से 60 साल की उम्र के जटिल बीमारियों से ग्रसित उन्हीं नागरिकों के टीके लगाए जाएंगे, जो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सूचीबद्ध 20 बीमारियों से ग्रसित होंगे. ऐसे मरीजों को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रोफेशनल (आरएमपी) स्तर से जारी चिकित्सकीय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. इन अनिवार्य चिकित्सकीय दस्तावेजों के बिना व्यक्ति को इस चरण में टीकाकरण नहीं हो सकेगा.