ETV Bharat / state

बाड़मेर: विधायक और SDM ने कोविड केयर सेंटर का किए औचक निरीक्षण, अव्यवस्था को लेकर लगाई फटकार - बाड़मेर की खबर

प्रदेश में दिन-ब-दिन कोरोना के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं. बाड़मेर में भी कोरोना का कहर इस कदर बढ़ रहा है कि अस्पताल में कुछ दिन पहले बेड खाली नजर आ रहे थे, लेकिन वर्तमान में बेड खाली मिलना ही मुश्किल हो गया है. ऐसे में अव्यवस्थाओं को लेकर मरीजों की शिकायतें आ रही थीं. इसी को लेकर विधायक और एसडीएम ने कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया.

बाड़मेर की खबर, कोविड केयर सेंटर, कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण, barmer news, Covid Care Center, surprise inspection of Covid Care Center
कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करते हुए विधायक और एसडीएम
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 2:30 PM IST

बाड़मेर. कोविड केयर सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर कई बार Covid Center से वीडियो वायरल हुए हैं. ऐसे में मंगलवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और एसडीएम प्रशांत शर्मा ने कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सेंटर में विधायक और एसडीएम ने कोविड के मरीजों से वार्ताकर Center में किस तरह की समस्याएं हो रही हैं, इसको जानने की कोशिश की.

कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करते हुए विधायक और एसडीएम

विधायक और एसडीएम से बातचीत के दौरान मरीजों ने वहां की अव्यवस्थाओं को उजागर किया. मरीजों ने बताया कि सेंटर में रोजाना साफ-सफाई नहीं होती, डॉक्टर समय पर जांच करने नहीं आते और खाने-पीने जैसी कई असुविधाएं हो रही हैं. इस पर विधायक ने वहां के जिम्मेदार अधिकारियों को जल्द से जल्द व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: जोधपुर : MDM के कोविड सेंटर में 200 बेड बढ़ेंगे, ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के टेंडर जारी

विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि कोविड केयर सेंटर को लेकर शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते अस्पताल के कोविड वार्ड और आईटीआई कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां पर मरीजों से बात की, जिनमें मरीजों ने ज्यादा कोई असुविधा की बात जाहिर नहीं की, लेकिन साफ-सफाई को लेकर उन्होंने जरूर बताया. इस पर अधिकारियों को जल्द सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं.

एसडीएम ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. साथ ही व्यवस्थाओं में जल्द सुधार कर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है. ऐसे में यदि कोई अधिकारी लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

बाड़मेर. कोविड केयर सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर कई बार Covid Center से वीडियो वायरल हुए हैं. ऐसे में मंगलवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और एसडीएम प्रशांत शर्मा ने कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सेंटर में विधायक और एसडीएम ने कोविड के मरीजों से वार्ताकर Center में किस तरह की समस्याएं हो रही हैं, इसको जानने की कोशिश की.

कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करते हुए विधायक और एसडीएम

विधायक और एसडीएम से बातचीत के दौरान मरीजों ने वहां की अव्यवस्थाओं को उजागर किया. मरीजों ने बताया कि सेंटर में रोजाना साफ-सफाई नहीं होती, डॉक्टर समय पर जांच करने नहीं आते और खाने-पीने जैसी कई असुविधाएं हो रही हैं. इस पर विधायक ने वहां के जिम्मेदार अधिकारियों को जल्द से जल्द व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: जोधपुर : MDM के कोविड सेंटर में 200 बेड बढ़ेंगे, ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के टेंडर जारी

विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि कोविड केयर सेंटर को लेकर शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते अस्पताल के कोविड वार्ड और आईटीआई कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां पर मरीजों से बात की, जिनमें मरीजों ने ज्यादा कोई असुविधा की बात जाहिर नहीं की, लेकिन साफ-सफाई को लेकर उन्होंने जरूर बताया. इस पर अधिकारियों को जल्द सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं.

एसडीएम ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. साथ ही व्यवस्थाओं में जल्द सुधार कर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है. ऐसे में यदि कोई अधिकारी लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.