बाड़मेर. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी (MLA Hemaram Choudhary) इन दिनों अपनी विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे हैं. हेमाराम चौधरी गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. यहां उन्होंने उन परिवारों से बातचीत की, जिन्होंने कोरोना के दूसरे लहर में अपने परिवार जनों को खोया. यही नहीं, हेमाराम चौधरी गुड़ामालानी में जनता से जुड़े मुद्दों पानी, बिजली, सड़क, सार्वजनिक निर्माण विभाग को लेकर लगातार स्थानीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं.
18 मई को हेमाराम चौधरी ने भेज दिया था विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा
गहलोत सरकार के कामकाज से खफा होकर पायलट समर्थक माने जाने वाली हेमाराम चौधरी ने अचानक ही अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया था. जिसके बाद हेमाराम चौधरी को मनाने के लिए पीसीसी अध्यक्ष से लेकर सचिन पायलट लगातार बातचीत कर रहे थे, लेकिन हेमाराम चौधरी अपने इस्तीफे पर अडिग हैं.
पढ़ेंः Fuel Price : जयपुर में पेट्रोल 37 और डीजल 27 पैसे प्रतिलीटर हुआ महंगा
कई दिनों तक जयपुर में रहकर पायलट से लेकर पीसीसी अध्यक्ष से की मुलाकात...
विधानसभा सचिव की ओर से नोटिस मिलने के बाद हेमाराम चौधरी जयपुर पहुंच गए थे. चौधरी ने यहां मिलने का समय मांगा, लेकिन समय नहीं मिला. इस दौरान हेमाराम चौधरी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से मुलाकात की और उसके बाद पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से भी मुलाकात की.