ETV Bharat / state

भील परिवार के साथ मारपीट का मामला: पीड़ित परिवार ने जनजाति मंत्री को सौंपा ज्ञापन, ये की मांग - अवैध शराब से मारपीट

बाड़मेर में बीते दिनों आबकारी विभाग की ओर से कार्रवाई के दौरान एक परिवार के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था. इस मामले में पीड़ित परिवार ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर जनजाति विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माद्यम से कार्रवाई की मांग की.

पीड़ित परिवार ने जनजाति मंत्री को सौंपा ज्ञापन, Victim family submitted memo to Tribe Minister
पीड़ित परिवार ने जनजाति मंत्री को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 10:47 PM IST

बाड़मेर. प्रदेश में अवैध शराब की धरपकड़ को लेकर आबकारी विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कुछ दिन पहले आबकारी विभाग ने जिले के सिवाना क्षेत्र के गोंडा भीम गांव में कार्रवाई के दौरान एक परिवार के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था. इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर जनजाति विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में आबकारी विभाग की टीम और अन्य दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

पीड़ित परिवार ने जनजाति मंत्री को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन देने आए पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि 20 जनवरी को आबकारी विभाग की टीम ने घर पर दबिश देकर महिलाओं और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की थी. इस दौरान शराब ठेकेदार भी उसमें शामिल था. जिसमें परिवार के कई सदस्य जख्मी हुए थे. जिनको अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया था. इस मामले को लेकर सिवाना थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

उन्होंने बताया कि कई दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में आज हमने मंत्री जी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि आबकारी टीम और दोषी अन्य लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे इस पूरे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन से बात कर न्याय दिलाएंगे.

पढ़ें- जोधपुर संभाग की अनुसूचित जनजाति समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए मारवाड़ क्षेत्रीय जनजाति विकास बोर्ड का गठन

इस मामले को लेकर बताते हुए जनजाति विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने बताया कि अभी पीड़ित पक्ष के लोगों ने अपनी बात बताई है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से बात कर इस पीड़ित परिवार को पूरा न्याय दिलाया जाएगा और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बाड़मेर. प्रदेश में अवैध शराब की धरपकड़ को लेकर आबकारी विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कुछ दिन पहले आबकारी विभाग ने जिले के सिवाना क्षेत्र के गोंडा भीम गांव में कार्रवाई के दौरान एक परिवार के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था. इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर जनजाति विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में आबकारी विभाग की टीम और अन्य दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

पीड़ित परिवार ने जनजाति मंत्री को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन देने आए पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि 20 जनवरी को आबकारी विभाग की टीम ने घर पर दबिश देकर महिलाओं और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की थी. इस दौरान शराब ठेकेदार भी उसमें शामिल था. जिसमें परिवार के कई सदस्य जख्मी हुए थे. जिनको अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया था. इस मामले को लेकर सिवाना थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

उन्होंने बताया कि कई दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में आज हमने मंत्री जी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि आबकारी टीम और दोषी अन्य लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे इस पूरे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन से बात कर न्याय दिलाएंगे.

पढ़ें- जोधपुर संभाग की अनुसूचित जनजाति समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए मारवाड़ क्षेत्रीय जनजाति विकास बोर्ड का गठन

इस मामले को लेकर बताते हुए जनजाति विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने बताया कि अभी पीड़ित पक्ष के लोगों ने अपनी बात बताई है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से बात कर इस पीड़ित परिवार को पूरा न्याय दिलाया जाएगा और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.