ETV Bharat / state

मारवाड़ जंक्शन की मीनाक्षी ने आरजेएस परीक्षा में हासिल की सफलता, पूरा किया पिता का सपना

पाली के मारवाड़ जंक्शन की मीनाक्षी नाथ को आरजेएस परीक्षा में सफलता मिली है. उन्होंने 128वीं रैंक हासिल कर अपने पिता के सपनों का पूरा किया है.

author img

By

Published : Nov 21, 2019, 2:37 PM IST

आरजेएस परीक्षा, Meenakshi Nath of Marwar Junction

मारवाड़ जंक्शन (पाली). आरजेएस परीक्षा में गांव-कस्बों के होनहारों ने अपनी काबिलियत से परचम लहराया है. पाली में मारवाड़ जंक्शन के राणावास की बेटी मीनाक्षी नाथ ने भी न्यायिक सेवा में सफलता अर्जित कर अपने पिता के सपनों का पूरा किया है.

मारवाड़ जंक्शन की मीनाक्षी नाथ ने आरजेएस परीक्षा में हासिल की सफलता

मीनाक्षी के पिता भेरुनाथ पेशे से शिक्षक थे. उनका सपना था कि उनकी बेटी जज बने. पिता का देहांत होने के बाद भी मीनाक्षी ने अपनी तैयारियां जारी रखी और आरजेएस के परिणाम में सफलता हासिल की है. मीनाक्षी ने बताया कि इस दौरान वो तीन बार असफल रही. लेकिन, अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए रोजाना 10-12 घंटे तक पढ़ाई जारी रखी. आरजेएस के परिणाम में मीनाक्षी ने 128वीं रैंक हासिल की है.

पढ़ें: सच हुआ 'हनुमान' के बचपन का सपना, अब कानून से करेंगे लोगों की मदद

मीनाक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति एडवोकेट नरेंद्र नाथ, मामा एडवोकेट खुशवंत सांखला, दादा ससुर हरजी नाथ, मामा ससुर डॉ. अर्जुन नाथ योगी, ससुर कैलाश नाथ और नाना पुखनाथ को दिया. वहीं, मीनाक्षी के बड़े भाई सुरेंद्र राठौड़ ने बताया कि उनके पिता भेरुनाथ शिक्षक थे और कहते थे कि एक दिन मेरी बेटी जज बनेगी. अब उनकी बेटी ने अपने दिवंगत पिता का सपना पूरा किया है.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). आरजेएस परीक्षा में गांव-कस्बों के होनहारों ने अपनी काबिलियत से परचम लहराया है. पाली में मारवाड़ जंक्शन के राणावास की बेटी मीनाक्षी नाथ ने भी न्यायिक सेवा में सफलता अर्जित कर अपने पिता के सपनों का पूरा किया है.

मारवाड़ जंक्शन की मीनाक्षी नाथ ने आरजेएस परीक्षा में हासिल की सफलता

मीनाक्षी के पिता भेरुनाथ पेशे से शिक्षक थे. उनका सपना था कि उनकी बेटी जज बने. पिता का देहांत होने के बाद भी मीनाक्षी ने अपनी तैयारियां जारी रखी और आरजेएस के परिणाम में सफलता हासिल की है. मीनाक्षी ने बताया कि इस दौरान वो तीन बार असफल रही. लेकिन, अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए रोजाना 10-12 घंटे तक पढ़ाई जारी रखी. आरजेएस के परिणाम में मीनाक्षी ने 128वीं रैंक हासिल की है.

पढ़ें: सच हुआ 'हनुमान' के बचपन का सपना, अब कानून से करेंगे लोगों की मदद

मीनाक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति एडवोकेट नरेंद्र नाथ, मामा एडवोकेट खुशवंत सांखला, दादा ससुर हरजी नाथ, मामा ससुर डॉ. अर्जुन नाथ योगी, ससुर कैलाश नाथ और नाना पुखनाथ को दिया. वहीं, मीनाक्षी के बड़े भाई सुरेंद्र राठौड़ ने बताया कि उनके पिता भेरुनाथ शिक्षक थे और कहते थे कि एक दिन मेरी बेटी जज बनेगी. अब उनकी बेटी ने अपने दिवंगत पिता का सपना पूरा किया है.

Intro:Body:मारवाड़ जंक्शन
मुकेश सौलँकी


आरजेएस परीक्षा में राणावास की मीनाक्षी ने भरी आसमां की उड़ान

मारवाड़ जंक्शन


मारवाड़ जंक्शन विधानसभा के छोटे से गांव कस्बों के होनहारो ने अपनी काबिलियत से परचम लहराया राणावास की बेटी मीनाक्षी नाथ न्यायिक सेवा में सफलता अर्जित कर पिता के सपनों का पूरा किया मीनाक्षी के पिता और पेशे से शिक्षक रहें भेरुनाथ का सपना था कि उनकी बेटी जज बने पिता का देहांत होने के बाद भी उन्होंने तैयारियां जारी रखी इस दौरान वे तीन बार असफल रही लेकिन अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए रोजाना 10 से 12 घंटे तक पढ़ाई जारी रखी इसके बावजूद आरजेएस के परिणाम में मीनाक्षी ने 128 वी रैंक हासिल की है बड़े भाई सुरेंद्र राठौड़ ने बताया कि स्वर्गीय पिता जी शिक्षक भेरुनाथ कहते थे कि एक दिन मेरी बेटी जज बनेगी इस बेटी ने अपने दिवंगत पिता का सपना पूरा किया उन्होंने सफलता का श्रेय अपने पति एडवोकेट नरेंद्र नाथ माता कार्यालय सेवानिवृत्त नाना पुखनाथ मामा एडवोकेट खुशवंत सांखला दादा ससुर शिक्षक हरजी नाथ मामा ससुर डॉक्टर अर्जुन नाथ योगी ससुर प्रधानाचार्य कैलाश नाथ को दिया हैConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.