मारवाड़ जंक्शन (पाली). आरजेएस परीक्षा में गांव-कस्बों के होनहारों ने अपनी काबिलियत से परचम लहराया है. पाली में मारवाड़ जंक्शन के राणावास की बेटी मीनाक्षी नाथ ने भी न्यायिक सेवा में सफलता अर्जित कर अपने पिता के सपनों का पूरा किया है.
मीनाक्षी के पिता भेरुनाथ पेशे से शिक्षक थे. उनका सपना था कि उनकी बेटी जज बने. पिता का देहांत होने के बाद भी मीनाक्षी ने अपनी तैयारियां जारी रखी और आरजेएस के परिणाम में सफलता हासिल की है. मीनाक्षी ने बताया कि इस दौरान वो तीन बार असफल रही. लेकिन, अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए रोजाना 10-12 घंटे तक पढ़ाई जारी रखी. आरजेएस के परिणाम में मीनाक्षी ने 128वीं रैंक हासिल की है.
पढ़ें: सच हुआ 'हनुमान' के बचपन का सपना, अब कानून से करेंगे लोगों की मदद
मीनाक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति एडवोकेट नरेंद्र नाथ, मामा एडवोकेट खुशवंत सांखला, दादा ससुर हरजी नाथ, मामा ससुर डॉ. अर्जुन नाथ योगी, ससुर कैलाश नाथ और नाना पुखनाथ को दिया. वहीं, मीनाक्षी के बड़े भाई सुरेंद्र राठौड़ ने बताया कि उनके पिता भेरुनाथ शिक्षक थे और कहते थे कि एक दिन मेरी बेटी जज बनेगी. अब उनकी बेटी ने अपने दिवंगत पिता का सपना पूरा किया है.