बाड़मेर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गांधी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. गांधी जयंती के दूसरे दिन यानी गुरुवार सुबह अल्पसंख्यक मामलात विभाग की ओर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिसमें मदरसे के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया. वहीं उनके साथ मदरसा पैरा टीचर्स भी मौजूद रहे.
इस जागरूकता रैली को अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह जागरूकता रैली अल्पसंख्यक कार्यालय से शुरू होकर शहर के विवेकानंद अहिंसा सर्किल से किसान कन्या छात्रावास राजकीय अस्पताल के आगे से गुजरते हुए पुनः अल्पसंख्यक कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई.
पढ़ेंः बाड़मेर: गांधी जयंती के मौके पर रक्तदान शिविर और निकाली गई पदयात्रा
इस जागरूकता रैली में मदरसे के नन्हे-मुन्ने बच्चे-बच्चियां हाथों में तख्तियां लेकर महात्मा गांधी के संदेश आम जन तक पहुंचा रहे थे. मदरसा पैराटीचर शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव इनायत खान नोहड़ी ने कहा कि मदरसे के बच्चे भी मुख्यधारा से जुड़े हुए हैं. उनमें सिर्फ मदरसों की तालीम ही नहीं दी जाती, उनमें दुनियावी तालीम भी दी जाती है. मदरसे के बच्चे भी मुख्यधारा से जुड़े हुए हैं.