बाड़मेर. कोविड-19 का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमण की चेन को रोकने के लिए गहलोत सरकार ने प्रदेश में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत लॉकडाउन लगा रखा है. ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. वहीं लॉकडाउन होने की वजह से गरीब जरूरतमंद परिवारों का गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है. ऐसे में सोमवार को बड़ी ही संख्या में महिला-पुरुष कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई. हालांकि उन्हें यहां से निराश लौटना पड़ा.
पढे़ं: बपौती घर के लिए लड़ पड़े मामा और भांजी का परिवार, वीडियो वायरल
बड़ी संख्या में सांसी समाज व अन्य समाज के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंची. कलेक्टर कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में महिलाओं का जमावड़ा लग गया. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती देख पुलिस प्रशासन ने इन महिलाओं को वहां से भगा दिया. लेकिन इन महिलाओं का कहना था कि लॉकडाउन की वजह से अब काम धंधा बंद पड़ा है. ऐसे में अब परिवार का गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है और खाने के भी लाले पड़ गए हैं. ऐसे में आज यहां कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी पीड़ा सुनाने पहुंचे थे, लेकिन यहां कोई सुनने वाला नहीं है.
सांसी समाज के अध्यक्ष ने वीरू सांसी ने बताया कि गरीब तबके को पेट पालने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गरीब जरूरतमंद परिवारों में राशन सामग्री वितरीत करवा कर इनकी मदद करने की भी मांग की है. तहसीलदार ने उन्हें प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.