बाड़मेर. जिले में शनिवार को नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर विद्युत दरों में बढ़ोतरी टीड्डी, ऋण माफी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर जमकर निशाना साधा.
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणापत्र में कहा था कि हम 5 साल तक विद्युत दरों में बढ़ोतरी नहीं करेंगे, लेकिन 1 फरवरी से स्थाई शुल्क के नाम पर विद्युत दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है और राज्य सरकार की कमजोर पैरवी के चलते सुप्रीम कोर्ट ने करोड़ों रुपए अदानी पावर प्लांट को चुकाने के आदेश दिए हैं.
जिसकी दोहरी मार अब घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों पर पड़ रही है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में टीड्डी नियंत्रण करने में राज्य सरकार पूरी तरह विफल रही और मुख्यमंत्री के टीड्डी प्रभावित दौरा करने की डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है.
राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां आकर जिस तरीके से हल्के अंदाज में किसान के जेब में हाथ डालकर टटोलना, जले पर नमक छिड़कने का काम किया है. ऐसे में आने वाले बजट सत्र में भाजपा विद्युत दरों में बढ़ोतरी ऋण, माफी ऋण, वितरण कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर हम सरकार का घेराव करेंगे.