बाड़मेर. राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर का रेडाणा रण इन दिनों बारिश के पानी की वजह से नजारा ऐसा कि मानो गोवा का समुद्र बीच हो. यही वजह है कि आस-पास के सैकड़ों लोग रोजाना पिकनिक मनाने यहां खिंचे चले आ रहे हैं. अब यहां के लोग रेडाणा के रण को पर्यटक स्थल बनाने की मांग कर रहे हैं, जिसको देखते हुए कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने रेहाणा के रण को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का आश्वासन दिया है.
बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने हाल के दिनों में स्थानीय लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हुए और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे रेडाणा के रण को पहचान एवं महत्व देने के लिए युवाओं की प्रशंसा की है. केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि बाड़मेर शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर रेडाणा गांव का रण एक नया पर्यटन स्थल बनकर उभरा है. प्राकृतिक छटा के साथ प्राचीन इतिहास को अपने गर्भ में समेटे प्रसिद्ध किराडू मंदिर के नजदीक होने से यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है. 10 किलोमीटर की परिधि में फैले इस झीलनुमा रण में अभी 6 किलोमीटर परिधि में पानी ही पानी नजर आता है.
कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि रेत के धोरों के बीच इतना बड़ा पानी का दरिया यहां आने वालों को गोवा के समुद्र तट जैसा सुकून दिला रहा है. यहां पर कई सामाजिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों का आयोजन भी सराहनीय है. केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि यहां का सांसद होने के नाते केंद्र सरकार की ओर से इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का विश्वास दिलाता हूं और राज्य सरकार से भी आग्रह करूंगा कि इस दिशा में सार्थक प्रयास करें.