ETV Bharat / state

रेडाणा के रण का पर्यटन स्थल के रूप में करेंगे विकास, गहलोत सरकार भी करे सार्थक प्रयास : कैलाश चौधरी - रेहाणा का रण

इन दिनों तेजी से लोकप्रिय हुए बाड़मेर के रेहाणा के रण को केंद्रीय राज्यमंत्री ने पर्यटन के रूप में विकसित करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का विश्वास दिलाता हूं और राज्य सरकार से भी आग्रह करूंगा कि इस दिशा में सार्थक प्रयास करें.

Rehana Ka Ran, Barmer tourist destination
रेडाणा के रण का पर्यटन स्थल के रूप में करेंगे विकास
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 5:23 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर का रेडाणा रण इन दिनों बारिश के पानी की वजह से नजारा ऐसा कि मानो गोवा का समुद्र बीच हो. यही वजह है कि आस-पास के सैकड़ों लोग रोजाना पिकनिक मनाने यहां खिंचे चले आ रहे हैं. अब यहां के लोग रेडाणा के रण को पर्यटक स्थल बनाने की मांग कर रहे हैं, जिसको देखते हुए कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने रेहाणा के रण को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का आश्वासन दिया है.

Rehana Ka Ran, Barmer tourist destination
रेहाणा का रण

बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने हाल के दिनों में स्थानीय लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हुए और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे रेडाणा के रण को पहचान एवं महत्व देने के लिए युवाओं की प्रशंसा की है. केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि बाड़मेर शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर रेडाणा गांव का रण एक नया पर्यटन स्थल बनकर उभरा है. प्राकृतिक छटा के साथ प्राचीन इतिहास को अपने गर्भ में समेटे प्रसिद्ध किराडू मंदिर के नजदीक होने से यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है. 10 किलोमीटर की परिधि में फैले इस झीलनुमा रण में अभी 6 किलोमीटर परिधि में पानी ही पानी नजर आता है.

पढ़ें- अजय माकन राजस्थान से भली भांति परिचित, AICC की टीम जल्द ही हमारे मुद्दों पर कार्रवाई करेगी : सचिन पायलट

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि रेत के धोरों के बीच इतना बड़ा पानी का दरिया यहां आने वालों को गोवा के समुद्र तट जैसा सुकून दिला रहा है. यहां पर कई सामाजिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों का आयोजन भी सराहनीय है. केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि यहां का सांसद होने के नाते केंद्र सरकार की ओर से इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का विश्वास दिलाता हूं और राज्य सरकार से भी आग्रह करूंगा कि इस दिशा में सार्थक प्रयास करें.

बाड़मेर. राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर का रेडाणा रण इन दिनों बारिश के पानी की वजह से नजारा ऐसा कि मानो गोवा का समुद्र बीच हो. यही वजह है कि आस-पास के सैकड़ों लोग रोजाना पिकनिक मनाने यहां खिंचे चले आ रहे हैं. अब यहां के लोग रेडाणा के रण को पर्यटक स्थल बनाने की मांग कर रहे हैं, जिसको देखते हुए कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने रेहाणा के रण को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का आश्वासन दिया है.

Rehana Ka Ran, Barmer tourist destination
रेहाणा का रण

बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने हाल के दिनों में स्थानीय लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हुए और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे रेडाणा के रण को पहचान एवं महत्व देने के लिए युवाओं की प्रशंसा की है. केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि बाड़मेर शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर रेडाणा गांव का रण एक नया पर्यटन स्थल बनकर उभरा है. प्राकृतिक छटा के साथ प्राचीन इतिहास को अपने गर्भ में समेटे प्रसिद्ध किराडू मंदिर के नजदीक होने से यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है. 10 किलोमीटर की परिधि में फैले इस झीलनुमा रण में अभी 6 किलोमीटर परिधि में पानी ही पानी नजर आता है.

पढ़ें- अजय माकन राजस्थान से भली भांति परिचित, AICC की टीम जल्द ही हमारे मुद्दों पर कार्रवाई करेगी : सचिन पायलट

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि रेत के धोरों के बीच इतना बड़ा पानी का दरिया यहां आने वालों को गोवा के समुद्र तट जैसा सुकून दिला रहा है. यहां पर कई सामाजिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों का आयोजन भी सराहनीय है. केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि यहां का सांसद होने के नाते केंद्र सरकार की ओर से इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का विश्वास दिलाता हूं और राज्य सरकार से भी आग्रह करूंगा कि इस दिशा में सार्थक प्रयास करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.