बाड़मेर. राजस्थान की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र पर पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह लोकसभा का चुनाव हार गए हैं. भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने उनको 3,23,808 मतों से करारी शिकस्त दी. जीत के बाद कैलाश चौधरी ने प्रशासन की अनुमति लेकर विजय जुलूस का आयोजन किया, जिसमें डीजे साउंड के साथ ही मोदी-मोदी के नारों से बाड़मेर की सड़के गुंजायमान हो गई.
भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों के साथ जुलूस की शुरूआत हुई. जुलूस राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर से शुरू हुआ जिसमें एक के बाद एक सैकड़ों लोग जुड़ते गए. इस दौरान कैलाश चौधरी का लोगों ने जमकर स्वागत किया. कैलाश चौधरी को शहर में व्यापारियों ने माला पहनाकर जीत की बधाई दी तो लोगों ने चौधरी की जीत के समर्थन में नारे लगाए.
इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल भाजपा बालोतरा के जिला अध्यक्ष सहित कई भाजपा के नेता मौजूद रहे. गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बाड़मेर-जैसलमेर में बीजेपी अपनी एक चींटी ही बचा पाई थी और कांग्रेस में बाकी बची 7 विधानसभा सीटों पर कब्जा कर दिया था, लेकिन चंद महीनों बाद ही भाजपा ने इसका करारा जवाब देते हुए कांग्रेस को तीन लाख से ऊपर मतों से हराकर विधानसभा की चुनाव का हार का बदला लिया.
लोकसभा चुनाव 2019 के मतों की गणना के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कैलाश चौधरी को 3,23,808 मतों से विजयी घोषित किया गया है. चौधरी को कुल 8,46,540 वोट मिले है तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह को 5,22,718 वोट प्राप्त हुए हैं. गौरतलब है कि हाल के विधानसभा चुनाव में कैलाश चौधरी बायतु से विधानसभा चुनाव लड़े थे लेकिन तीसरे नंबर पर रहे थे.