ETV Bharat / state

मोदी के 70वें जन्मदिन पर बोले कैलाश चौधरी, कहा- प्रधानमंत्री ने एक मजबूत भारत की नींव रखी है

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 8:37 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी के 70 वें जन्मदिन पर केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि मोदी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है, जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी.

Pm modi birthday, kailash chaudhary congratulate
केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पीएम मोदी को दी बधाई

बाड़मेर. केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी के 70वें जन्मदिन पर गुरुवार को बधाई देते हुए कहा कि आपने भारत के जीवन-मूल्यों और लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है. मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ और खुश रखें.

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मोदी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है, जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी.

दशकों से अपने अधिकारों से वंचित देश के गरीबों को घर, बिजली, बैंक खाता और शौचालय देना हो या उज्ज्वला योजना से गरीब माताओं के घर गैस पहुंचाकर उन्हें सम्मानपूर्ण जीवन देना हो, ये सब प्रधानमंत्री मोदी के अटूट संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति से ही सम्भव हो पाया है.

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि एक मजबूत, सुरक्षित, आत्मनिर्भर भारत के लिए अपने जीवन का क्षण-क्षण खपा देने वाले ऐसे महान नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मां भारती की सेवा करने का अवसर मिलना बहुत ही सौभाग्य की बात है.

पढ़ें- किसान महापंचायत अध्यक्ष रामपाल जाट ने की केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

किसानों और युवाओं के लिए संवेदनशील हैं पीएम मोदी

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूं तो समाज के हर तबके की तकलीफों को दूर करने के लिए जुटे हुए हैं परन्तु समाज के कमजोर वर्गों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के प्रति वे विशेष रूप से संवेदनशील हैं. किसानों की तकलीफों से वाकिफ प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि की योजना शुरू की जिसके साल में तीन बार उनके खाते में सहायता राशि जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हुआ.

खरीफ और रबी की मुख्य फसलों की लागत में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण किसानों को होने वाली दिक्कतों से निजात दिलाने हेतु सरकार ने उक्त फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि का फैसला किया.

वैश्विक स्तर पर सशक्त भारत की नींव रखी

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि फ्रांस से राफेल विमानों की पहली खेप यदि भारत पहुंच चुकी है, तो इसके लिए श्रेय के वास्तविक हकदार प्रधानमंत्री मोदी ही हैं. अब यह विवाद का विषय नहीं होना चाहिए कि सीमा पर जारी चीन की हिमाकत को देखते हुए राफेल विमानों की हमें कितनी आवश्यकता थी.

भारत ने चीन के दोस्त पाकिस्तान को भी सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिए यह बात अच्छी तरह समझा दी है कि भारत में आतंकवादियों को बढ़ावा देने की उसे महंगी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहना होगा. कश्मीर घाटी में सैन्य बलों ने आतंकवादियों और अलगाववादियों की कमर तोड़ कर रख दी है.

पढ़ें- अच्छी खबर : संविदा कर्मियों को जल्द मिल सकती है राहत, मंत्रिमंडल सब कमेटी ने की चर्चा

बस आश्चर्य की बात यही है कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है लेकिन इस हकीकत से तो वह अच्छी तरह वाकिफ हो चुका है कि भारत में प्रधानमंत्री पद की कुर्सी पर नरेन्द्र मोदी के आसीन रहते उसे अपनी हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब मिलना तय है. कोरोना वायरस के विश्वव्यापी संकट ने भारतीय अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित किया है.

कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों का आह्वान किया है हम आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाकर इस आपदा को अवसर में बदलने में सफल हो सकते हैं.

बाड़मेर. केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी के 70वें जन्मदिन पर गुरुवार को बधाई देते हुए कहा कि आपने भारत के जीवन-मूल्यों और लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है. मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ और खुश रखें.

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मोदी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है, जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी.

दशकों से अपने अधिकारों से वंचित देश के गरीबों को घर, बिजली, बैंक खाता और शौचालय देना हो या उज्ज्वला योजना से गरीब माताओं के घर गैस पहुंचाकर उन्हें सम्मानपूर्ण जीवन देना हो, ये सब प्रधानमंत्री मोदी के अटूट संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति से ही सम्भव हो पाया है.

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि एक मजबूत, सुरक्षित, आत्मनिर्भर भारत के लिए अपने जीवन का क्षण-क्षण खपा देने वाले ऐसे महान नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मां भारती की सेवा करने का अवसर मिलना बहुत ही सौभाग्य की बात है.

पढ़ें- किसान महापंचायत अध्यक्ष रामपाल जाट ने की केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

किसानों और युवाओं के लिए संवेदनशील हैं पीएम मोदी

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूं तो समाज के हर तबके की तकलीफों को दूर करने के लिए जुटे हुए हैं परन्तु समाज के कमजोर वर्गों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के प्रति वे विशेष रूप से संवेदनशील हैं. किसानों की तकलीफों से वाकिफ प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि की योजना शुरू की जिसके साल में तीन बार उनके खाते में सहायता राशि जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हुआ.

खरीफ और रबी की मुख्य फसलों की लागत में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण किसानों को होने वाली दिक्कतों से निजात दिलाने हेतु सरकार ने उक्त फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि का फैसला किया.

वैश्विक स्तर पर सशक्त भारत की नींव रखी

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि फ्रांस से राफेल विमानों की पहली खेप यदि भारत पहुंच चुकी है, तो इसके लिए श्रेय के वास्तविक हकदार प्रधानमंत्री मोदी ही हैं. अब यह विवाद का विषय नहीं होना चाहिए कि सीमा पर जारी चीन की हिमाकत को देखते हुए राफेल विमानों की हमें कितनी आवश्यकता थी.

भारत ने चीन के दोस्त पाकिस्तान को भी सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिए यह बात अच्छी तरह समझा दी है कि भारत में आतंकवादियों को बढ़ावा देने की उसे महंगी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहना होगा. कश्मीर घाटी में सैन्य बलों ने आतंकवादियों और अलगाववादियों की कमर तोड़ कर रख दी है.

पढ़ें- अच्छी खबर : संविदा कर्मियों को जल्द मिल सकती है राहत, मंत्रिमंडल सब कमेटी ने की चर्चा

बस आश्चर्य की बात यही है कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है लेकिन इस हकीकत से तो वह अच्छी तरह वाकिफ हो चुका है कि भारत में प्रधानमंत्री पद की कुर्सी पर नरेन्द्र मोदी के आसीन रहते उसे अपनी हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब मिलना तय है. कोरोना वायरस के विश्वव्यापी संकट ने भारतीय अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित किया है.

कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों का आह्वान किया है हम आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाकर इस आपदा को अवसर में बदलने में सफल हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.