सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिणधरी में जापानी बुखार का मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग और ग्रामीणों में दहशत सी फैल गई है. जापानी इंसेफ्लाइटिस एक वायरस संक्रमण है, जो मस्तिष्क में सूजन का कारण बनता है. ये वायरस भी संक्रमित मच्छर के काटने से फैलता है. वहीं सिणधरी में संक्रमण ग्रसित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने गांव में पहुंच सर्वे किया है.
ब्लॉक सीएमएचओ उम्मेदाराम ने बताया कि सिणधरी में रहने वाली 20 वर्षीय युवती जेई यानी जापानी इंसेफ्लाइटिस वायरस से ग्रसित पाई गई. अहमदाबाद लेब से पॉजिटिव रिपोर्ट आने बाद युवती को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल से जोधपुर एम्स में भर्ती करवा दिया गया है. वहीं पीड़ित युवती के घर और आसपास के घरों में टीमें लगातार सर्वे कर रही है.
पढ़ेंः पंचायती राज चुनाव 2020: पावटा पंचायत में तीसरे चरण में शांतिपूर्ण मतदान
उम्मेदाराम ने कहा कि वायरस से ग्रसित कोई अन्य मरीज नहीं मिला है. एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार टीमों की ओर से रिपोर्ट की जा रही है और विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है. बाड़मेर में जेई पॉजिटीव का यह पहला मामला सामने आया है. वहीं जापानी बुखार का मरीज निलते ही स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए ने अलर्ट जारी किया है.
मामले को लेकर सिणधरी ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. उम्मेदाराम चौधरी ने बताया कि सिणधरी में एक बालिका को पेट दर्द और मिर्गी आने पर सिणधरी के निजी अस्पताल लाया गया था. जहां से उसे एमडीएम जोधपुर ले गए और उसके सैंपल अहमदाबाद भेजे गए. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे एम्स जोधपुर में भर्ती करवा दिया गया. वहीं हॉस्पिटल से मिली सूचना के अनुसार अबी मरीज की हालत ठीक नहीं है. वहीं वह वेंटिलेटर पर हैं.