बालोतरा (बाड़मेर). जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासों के बाद कोरोना वायरस को लोकर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. जिला प्रशासन और सभी विभागों से सामजस्य स्थापित कर चिकित्सा विभाग ने कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं.
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि, जिले में विदेशों से आये 38 बाड़मेर निवासी लोगों को उनके घर ही आइसोलेशन पर रखा गया है. जिसम सें लगभग 18 लोगों का 28 दिनों का आईसोलेशन पूरा हो गया है और वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं. बाकी 20 लोगों को आईसोलेशन में होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम रोज उनकी देखभाल कर रही है. अब तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाये गये हैं.
पढ़ें. कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी, खुद को बचाएं, देश को बचाएंः राज्यपाल कलराज मिश्र
नाहटा अस्पताल प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलराज सिंह पंवार ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि नाहटा अस्पताल में आब्जर्वर रूम और आइसोलेशन वार्ड की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. संबंधित डॉक्टरों की नियुक्ति और उपचार की पूरी व्यवस्थाएं भी कर ली गई हैं. उन्होंने लोगों को सतर्क रहने और कोरोना संक्रमण से न घबराने की अपील करते हुए कहां कि, खांसी और सांस लेने में तकलीफ होने पर नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर जांच कराएं. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरी लॉजिस्टिक (मास्क, सेनिटाइजर, सोडियम हाइपोक्लोराईट सॉल्यूशन आदि) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.
उन्होंने कहा कि, सार्वजनिक स्थानों जैसे मंदिर, सामुदायिक भवन आदि का समय पर साफ-सफाई करते रहें. साथ ही बताया कि, मास्क केवल कोरोना संक्रमण, खांसी, जुकाम आदि लक्षण होने पर और उनकी देखभाल करने वाले के लिये ही आवश्यक है. अत: आमजन को मास्क लगाने की जरुरत नहीं है. साथ ही सभी साबुन से समय पर हाथ धोने और साफ-सफाई को विशेष ध्यान रखें.