ETV Bharat / state

राज्यपाल कलराज मिश्र ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर ली जानकारी, कर्नल बैंसला के निधन पर जताई संवेदना - Rajasthan news

प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र गुरुवार को बाड़मेर में थे. इस दौरान उन्होंने बाड़मेर जिला प्रशासन के साथ बैठक कर योजनाओं की जानकारी ली. राज्यपाल ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ भी बैठकर (Kalraj Mishra held meeting with security agencies) जानकारियां हासिल कीं. वहीं कर्नल बैंसला के निधन पर भी शोक संवेदना जताई.

Kalraj Mishra held meeting with security agencies
कलराज मिश्र ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 8:19 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बाड़मेर में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने बाड़मेर में सेना, बीएसएफ और पुलिस प्रशासन के साथ ही तमाम सुरक्षा एजेंसियों के साथ भी बैठक की और (Kalraj Mishra held meeting with security agencies) तमाम जानकारी लेने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान कलराज मिश्र ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी इच्छा थी कि यहां की कला और लोगों से मिलूं. मैंने यहां थार महोत्सव और राजस्थान दिवस को लेकर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शामिल हुआ. विशेष प्रकार की योग्यता प्राप्त कलाकारों यहां अपनी कला प्रदर्शन किया जिसे देखना बेहद सुखद रहा.

राज्यपाल ने कहा कि आज प्रशासन के अधिकारियों के साथ केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली कि किस प्रकार से कार्य किया जा रहा है. केंद्रीय योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो क्या कारण है. उन्होंने कहा कि यहां पर 46 केंद्रीय योजनाएं चलाई जा रही हैं. हर योजना का काफी हद तक क्रियान्वयन हुआ है जिसे देखकर काफी अच्छा लगा. थोड़ी बहुत कमियां सब में रहती हैं लेकिन उसे पूरा करने की मानसिकता बन रही है और अधिकारी भी कार्य करने की इच्छा से आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय या किसी भी शिक्षण संस्थान में फर्जी डिग्रियां दी जा रहीं हैं तो कार्रवाई की जानी चाहिए.

कलराज मिश्र ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की

पढ़ें. Big Relief: राजस्थान में 1 अप्रैल से मुफ्त होगा इलाज...MRI, सीटी स्कैन और डायलिसिस की सुविधा भी निशुल्क, ओपीडी-आईपीडी भी फ्री

कर्नल बैंसला के निधन पर जताया दुख: राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि आज कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन की जानकारी हुई. गुर्जर नेता कर्नल बैंसला बेहद अच्छे और जुझारू इंसान थे. अपने समाज के लिए बैंसला लगातार संघर्ष करते रहे. गुर्ज समाज के उत्थान के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया. उनके निधन से बेहद कष्ट हुआ है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार जनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करे.

बाड़मेर. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बाड़मेर में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने बाड़मेर में सेना, बीएसएफ और पुलिस प्रशासन के साथ ही तमाम सुरक्षा एजेंसियों के साथ भी बैठक की और (Kalraj Mishra held meeting with security agencies) तमाम जानकारी लेने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान कलराज मिश्र ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी इच्छा थी कि यहां की कला और लोगों से मिलूं. मैंने यहां थार महोत्सव और राजस्थान दिवस को लेकर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शामिल हुआ. विशेष प्रकार की योग्यता प्राप्त कलाकारों यहां अपनी कला प्रदर्शन किया जिसे देखना बेहद सुखद रहा.

राज्यपाल ने कहा कि आज प्रशासन के अधिकारियों के साथ केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली कि किस प्रकार से कार्य किया जा रहा है. केंद्रीय योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो क्या कारण है. उन्होंने कहा कि यहां पर 46 केंद्रीय योजनाएं चलाई जा रही हैं. हर योजना का काफी हद तक क्रियान्वयन हुआ है जिसे देखकर काफी अच्छा लगा. थोड़ी बहुत कमियां सब में रहती हैं लेकिन उसे पूरा करने की मानसिकता बन रही है और अधिकारी भी कार्य करने की इच्छा से आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय या किसी भी शिक्षण संस्थान में फर्जी डिग्रियां दी जा रहीं हैं तो कार्रवाई की जानी चाहिए.

कलराज मिश्र ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की

पढ़ें. Big Relief: राजस्थान में 1 अप्रैल से मुफ्त होगा इलाज...MRI, सीटी स्कैन और डायलिसिस की सुविधा भी निशुल्क, ओपीडी-आईपीडी भी फ्री

कर्नल बैंसला के निधन पर जताया दुख: राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि आज कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन की जानकारी हुई. गुर्जर नेता कर्नल बैंसला बेहद अच्छे और जुझारू इंसान थे. अपने समाज के लिए बैंसला लगातार संघर्ष करते रहे. गुर्ज समाज के उत्थान के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया. उनके निधन से बेहद कष्ट हुआ है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार जनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.