बाड़मेर. जिले के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज के अस्पताल परिसर में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और धुंए के गुब्बार दिखने लगे. अचानक लगी आग की वजह से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
जिला अस्पताल परिसर के सर्वधर्म प्रार्थना स्थल के पास एकत्रित कचरे में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग में विकराल रूप धारण कर लिया. आगजनी की इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. नजदीकी वार्ड के मरीजों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया. अस्पताल के कार्मिकों व आसपास के लोगों ने आग पर पानी डालकर करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. आगजनी की सूचना पर दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची. वहीं आगजनी की इस घटना के बाद अस्पताल परिसर की विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई. जिससे अस्पताल परिसर में अंधेरा छा गया. जिसके चलते मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी.
पढ़ें: बांसवाड़ा: अस्पताल में लगी आग, इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह
अस्पताल में भर्ती मरीजों के अनुसार आग की वजह से वार्ड में धुआं ही धुआं हो गया और लाइट भी चली गई. जिसके बाद वे वॉर्ड से बाहर निकल गए. अस्पताल अधीक्षक डॉ बीएल मंसूरिया ने जानकारी बताया कि अस्पताल परिसर के सर्वधर्म प्रार्थना स्थल के पास एक स्थान पर कचरा पड़ा था. उनका कहना है कि शायद किसी ने बीड़ी-सिगरेट को जलता हुआ फेंक दिया होगा. इस वजह से कचरे में आग लग गई. उन्होंने बताया कि अस्पताल में फायर सेफ्टी सिस्टम से आग पर काबू पाया गया.