बालोतरा (बाड़मेर). कोरोना संक्रमित होते हुए बिना किसी वैध परमिशन के बाड़मेर जिले की सीमा में प्रवेश करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी गवालनाडा का रहने वाला है और उसके खिलाफ कल्याणपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें: राजस्थान लॅाकडाउन के दौरान जयपुर की सड़कों पर पसरा सन्नाटा, देखिए तस्वीरें
बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर जिले में लाॅकडाउन और धारा-144 लागू है. बिना अनुमति के जिले में प्रवेश और बाहर जाने पर पाबंदी है. इसके बावजूद आरोपी ओमा राम जाट ने बिना वैध परमिशन के कोरोना संक्रमित होते हुए अपने पैतृक निवास गवालनाडा आने के लिए जिले की सीमा में प्रवेश किया.
पढ़ें: केंद्रीय मंत्री बोले, इस समय राहुल पीएम होते तो सबकी तस्वीर दीवार पर टंगी होती
आरोपी के खिलाफ कल्याणपुर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 269 और 271 के साथ ही आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.