मनोहरथाना (झालावाड़). कड़ाके की सर्दी के बाद भी ग्राम पंचायत चुनाव की सरगर्मियां देखने को मिल रही है. उम्मीदवार चुनाव प्रचार करते हुए नजर आए. सरपंच और पंच के उम्मीदवारों ने हाट, बाजारों और घर घर जाकर वोटरों से जनसंपर्क किया. साथ ही अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह करते हुए नजर आए. इनके भाग्य का फैसला शुक्रवार को होगा.
शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के निर्देश
उपखंड कार्यालय सभागार में पंचायत राज चुनाव को लेकर जोनल एरिया मजिस्ट्रेट समेत पुलिस अधिकारियों को संयुक्त बैठक कर जिम्मेदारी सौंपी गई. जिसमें शांतिपूर्ण मतदान कराने के निर्देश दिए गए. उपखंड अधिकारी अंजना शेरावत ने बताया कि बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों से अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली गई.
मतदान केंद्रों पर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है. साथ ही प्रत्याशियों को आचार संहिता की पालना करने के निर्देश दिए गए है. मतगणना को लेकर जिन बूथ केंद्रों पर बैरिकेट्स नहीं है, वहां बैरिकेट लगवाने और केंद्र से 200 मीटर दूरी तक प्रचार सामग्री हटवाने के आदेश दिए गए है. बैठक में पुलिस उप अधीक्षक तहसीलदार थाना अधिकारी अधिकारी कर्मचारी जोनल मजिस्ट्रेट मौजूद रहे.
ये पढ़ेंः पंचायत चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान आज, 2726 ग्राम पंचायतों में डाले जाएंगे वोट
पहचान पत्र से कर सकेंगे मतदान
पंचायत चुनाव में मतदान के लिए मतदाता मान्य 12 पहचान पत्र में से कोई एक दिखाकर मतदान कर सकेंगे. आधार कार्ड, जनाधार का परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, जॉब कार्ड आदि सरकार की ओर से प्रमाणित दस्तावेजों के साथ मतदान कर सकते हैं. बता दें पंचायत राज चुनाव के पहले चरण में मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र के 40 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच चुनाव शुक्रवार को किया जाएगा. जिसकी संपूर्ण तैयारियां की जा चुकी है.
ये पढ़ेंः बाड़मेरः बालोतरा में निर्भीक और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए मतदान दल रवाना
मन्नत मांगने पहुंच रहे उम्मीदवार
झालावाड़ जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कामखेड़ा बालाजी मंदिर पर पंच और सरपंच पूजा आराधना और धोक लगाकर भगवान से जीत की कामना कर रहें है. पंच सरपंच, महिला, पुरुष सभी प्रत्याशी मंदिरों में भगवान से विनती करते देखे गए.