सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना उपखंड क्षेत्र में भाभी के साथ हो रहे छेड़खानी का विरोध करना भारी पड़ गया. मंगलवार को 12 से अधिक लोगों ने मिलकर युवक पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान युवक को गंभीर अवस्था में समदड़ी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बालोतरा के लिए रेफर कर दिया है.
युवक के साथ हुई वारदात को लेकर उसके भाई ने समदड़ी पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि सोमवार की शाम को उसकी पत्नी पीने का पानी लेने के लिए गांव की पनघट पर गयी थी, जहां पहले से आरोपी बैठा था और उसने पत्नी को अकेला पाकर उसके साथ छेड़खानी की.
पढ़ें- बाड़मेर : SDM ने किया नगर परिषद का औचक निरीक्षण, कई कार्मिक मिले नदारद
इसके बाद वहां भागकर पत्नी घर आ गई और घर आकर भाई (घायल युवक) को सारी बात बताई, जिस पर उसी रात भाई आरोपी को बात करने के लिए उसके घर गया तो आरोपी ने परिवार के साथ मिलकर धमकाकर वापस घर भेज दिया. इसके बाद मंगलवार को भाई खेत की ओर जा रहा था. तब बस स्टैंड के पास पहले से मौजूद आरोपी ने कुछ नामजद और अज्ञात लोगों के साथ मिलकर भाई पर हमला किया.
इस दौरान भाई के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद आरोपियों ने उसे बहुत मारा. इस बीच ग्रामीणों ने बीच बचाव कर उसे छुड़ाया और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से पीड़ित का प्राथमिक इलाज कर बालोतरा के लिए रेफर कर दिया गया है. जहां, पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल, समदड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.