बाड़मेर. जिले में सामूहिक आत्महत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसा ही एक मामला सोमवार शाम को चौहटन थाना इलाके के तारातरा गांव में सामने आया है. यहां एक विवाहिता चतरू देवी और उसके दो बेटों सुमित और प्रीत का शव पानी की डिग्गी में मिला है. तीनों रविवार रात से लापता थे. जानकारी में सामने आया है कि दोनों के बीच रात में झगड़ा हुआ था. मामले में पीहर पक्ष ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
तारातरा गांव विवाहिता रविवार देर रात 3 बजे से लापता थी. परिजन और गांव के लोग विवाहिता और बच्चों की खोजबीन कर रहे थे. इस दौरान पास बनी पानी की डिग्गी में तीनों का शव मिला है. विवाहिता के बच्चों के साथ पानी की डिग्गी में डूबने की बात सामने आ रही है. मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की जानकारी चौहटन पुलिस को दी है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और तीनों के शवों को डिग्गी से निकाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें. पुलिस का खुलासाः महिला के साथ लिव इन में रहने वाले व्यक्ति ने प्रॉपर्टी के लिए करवाई थी हत्या
जिले में ग्रामीण इलाकों में लगातार महिलाओं के अपने बच्चों के साथ आत्महत्या करने के मामले सामने आ रहे हैं. इसे रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने अभियान शुरू किया है लेकिन जमीनी स्तर पर इसका कोई भी असर नजर नहीं आ रहा है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह के अनुसार अभी तक जो जानकारी सामने निकल कर आई है उसमें यह बताया जा रहा है कि पति और पत्नी के बीच में विवाद हो गया था जिसके बाद में अचानक की पत्नी अपने बच्चों को लेकर घर से चली गई और पास में ही बनी डिग्गी में कूदकर आत्महत्या कर ली. पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.