बाड़मेर. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 को लेकर बाड़मेर में काउंसलिंग प्रारंभ हुई. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 की प्रतीक्षा सूची में चयनित हुए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया मंगलवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू की मौजूदगी में प्रारंभ हुई. इस सूची में 505 अभ्यार्थियों का जिला आवंटन हुआ था. जिसमें से 428 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया.
बता दें कि बाड़मेर के भगवान महावीर टाउन हॉल में काउंसलिंग आयोजित हो रही है जिसमें आज 320 अभ्यार्थियों की काउंसलिंग होगी. काउंसलिंग में भाग लेने को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यार्थियों की भीड़ लगी हुई है.
दरसअल, तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 की प्रतीक्षा सूची में चयनित हुए अभ्यार्थीयों की काउंसलिंग प्रक्रिया मंगलवार को बाड़मेर में शुरू हुई. प्रतीक्षा सूची में 505 अभ्यर्थियों को जिला आवंटन हुआ था. जिसमें से 428 अभ्यार्थीयों का दस्तावेज सत्यापन किया गया. 108 अभ्यार्थियों को बाहरी डिग्री और अपात्र घोषित किया गया है.
पढ़ें- बाड़मेर के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पीएम आवास योजना का लाभ, ग्राम विकास अधिकारी पर लगाए ये आरोप
प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती को लेकर काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की गई है. तृतीय श्रेणी लेवल प्रथम के तहत पहले दिन 320 पदों पर काउंसलिंग की जा रही है. बता दें कि इन पदों पर काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होंने के बाद L1 के 1600 पद रिक्त रह जाएंगे. वहीं L2 के भी 1400 के करीब पद रिक्त रहेंगे.