ETV Bharat / state

बाड़मेर पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, ढोल-नगाड़ों के साथ का किया स्वागत - latest hindi news

बाड़मेर में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप र गुरुवार रात को पहुंची. जिले को कोरोना वैक्सीन की 11,590 डोज मिली है. वहीं, बाड़मेर में वैक्सीन पहुंचने पर लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया.

Barmer News, कोरोना वैक्सीन
बाड़मेर पहुंची कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 1:34 PM IST

बाड़मेर. कोरोना संक्रमण के मौजूदा दौर में कोविड-19 की वैक्सीन का इंतजार हर किसी को था. राजस्थान के बाड़मेर के लोगों का ये इंतजार गुरुवार रात को खत्म हुआ. यहां कोरोना वैक्सीन की पहली खेप सुरक्षा घेरे के बीच पहुंची. बाड़मेर को कोरोना वैक्सीन की 11,590 डोज मिली है. बाड़मेर के बिदासर में जिला वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन रखी गई है.

पढ़ें: जैसलमेर में भी पहुंची कोरोना वैक्सीन, 16 जनवरी से 3 स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाएगा वैक्सीनेशन

वहीं, बाड़मेर में वैक्सीन पहुंचने के साथ ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. पलक पावड़े बिछा कर बैठे बाड़मेर वासियों ने कोरोना वैक्सीन का ढोल नगाड़ों के साथ थार नगरी में स्वागत किया. वैक्सीन जब जिला वैक्सीनेशन सेंटर पहुंची, तब परंपरा के अनुसार वैक्सीन बॉक्स पर स्वास्तिक चिन्ह बनाकर पूजा की गई. प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल बिश्नोई ने माला पहनाकर वैक्सीन बॉक्स का पूजन किया. इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉक्टर पीसी दीपन और डॉ. सताराम भाकर सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे.

बाड़मेर पहुंची कोरोना वैक्सीन

पढ़ें: भीलवाड़ा पहुंची कोरोना वैक्सीन, जिला कलेक्टर ने कहा- सभी हेल्थ केयर वर्कर करें सहयोग

प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बाबूलाल बिश्नोई ने कहा कि करीब एक साल से कोरोना महामारी ने हर किसी को प्रभावित किया है. ऐसे में हर किसी को कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार था. कोरोना वैक्सीन की पहली खेत में बाड़मेर को 11,590 डोज मिले हैं. इसे जिला वैक्सीनेशन सेंटर में कोल्ड स्टोरेज किया गया है. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर हमने पूरी तैयारी की है. जैसे ही निर्देश मिलेंगे वैक्सीनेशन शुरू कर किया जाएगा.

बाड़मेर. कोरोना संक्रमण के मौजूदा दौर में कोविड-19 की वैक्सीन का इंतजार हर किसी को था. राजस्थान के बाड़मेर के लोगों का ये इंतजार गुरुवार रात को खत्म हुआ. यहां कोरोना वैक्सीन की पहली खेप सुरक्षा घेरे के बीच पहुंची. बाड़मेर को कोरोना वैक्सीन की 11,590 डोज मिली है. बाड़मेर के बिदासर में जिला वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन रखी गई है.

पढ़ें: जैसलमेर में भी पहुंची कोरोना वैक्सीन, 16 जनवरी से 3 स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाएगा वैक्सीनेशन

वहीं, बाड़मेर में वैक्सीन पहुंचने के साथ ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. पलक पावड़े बिछा कर बैठे बाड़मेर वासियों ने कोरोना वैक्सीन का ढोल नगाड़ों के साथ थार नगरी में स्वागत किया. वैक्सीन जब जिला वैक्सीनेशन सेंटर पहुंची, तब परंपरा के अनुसार वैक्सीन बॉक्स पर स्वास्तिक चिन्ह बनाकर पूजा की गई. प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल बिश्नोई ने माला पहनाकर वैक्सीन बॉक्स का पूजन किया. इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉक्टर पीसी दीपन और डॉ. सताराम भाकर सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे.

बाड़मेर पहुंची कोरोना वैक्सीन

पढ़ें: भीलवाड़ा पहुंची कोरोना वैक्सीन, जिला कलेक्टर ने कहा- सभी हेल्थ केयर वर्कर करें सहयोग

प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बाबूलाल बिश्नोई ने कहा कि करीब एक साल से कोरोना महामारी ने हर किसी को प्रभावित किया है. ऐसे में हर किसी को कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार था. कोरोना वैक्सीन की पहली खेत में बाड़मेर को 11,590 डोज मिले हैं. इसे जिला वैक्सीनेशन सेंटर में कोल्ड स्टोरेज किया गया है. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर हमने पूरी तैयारी की है. जैसे ही निर्देश मिलेंगे वैक्सीनेशन शुरू कर किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.